Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जब मैं दुनिया छोडूंगी बस...', Govinda की पत्नी सुनीता ने हटाया 'आहूजा' सरनेम, तलाक की खबरों ने पकड़ा जोर

    Updated: Tue, 17 Jun 2025 06:47 PM (IST)

    गोविंदा और सुनीता आहूजा के रिश्ते में दरार की खबरें पिछले कुछ समय से आ रही हैं। इसकी शुरुआत सुनीता के ही एक इंटरव्यू से हुई थी। हांलाकि गोविंदा की पत्नी ने इसे लेकर सफाई पेश की थी। अब हाल ही में सुनीता ने अपने सरनेम से आहूजा हटा दिया है जिसके बारे में उन्होंने सफाई दी।

    Hero Image
    सुनीता आहूजा ने हटाया गोविंदा का सरनेम/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा पिछले कुछ समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लगातार चर्चा में हैं। एक तरफ जहां 90 के दशक के मशहूर अभिनेता ने पत्नी संग अनबन की खबरों पर लगातार चुप्पी साधी हुई है, तो वहीं सुनीता कुछ न कुछ इंटरव्यू में ऐसी बातें कह देती हैं, जो तलाक की अफवाहों को और भी हवा मिलती है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ महीने पहले जब गोविंदा और सुनीता के अलग होने की खबर आई थी, तो एक्टर की पत्नी ने लोगों से गुजारिश की थी कि वह किसी भी तरह की अफवाहों पर विश्वास न करें। हालांकि, इस बीच ही अब सुनीता आहूजा ने कुछ ऐसा किया है, जिसके बाद एक बार फिर से उनके तलाक की खबरों ने जोर पकड़ लिया है, जिस पर फिर से सुनीता को सफाई देनी पड़ी है।

    सुनीता आहूजा ने क्यों हटाया पति का सरनेम? 

    हाल ही में सुनीता ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से पति गोविंदा का सरनेम 'आहूजा' हटा दिया, जिसके बाद फिर से सोशल मीडिया पर पति-पत्नी के बीच अनबन की अफवाह उड़ने लगी। इस बारे में जब टाइम्स ऑफ इंडिया ने सुनीता से बात की, तो उन्होंने बताया कि ऐसा उन्होंने पति की वजह से नहीं, बल्कि किसी और कारण से किया है। 

    यह भी पढ़ें: 'आगे बढ़ने नहीं देंगे ये...' Govinda की पत्नी ने 4 दोस्तों पर लगाया एक्टर के करियर को खत्म करने का आरोप

    sunita ahuja

    Photo Credit- Instagram

    सुनीता ने बताया कि अपने सरनेम को हटाकर उन्होंने डबल Ss न्यूमरोलॉजी कारणों की वजह से किया है, जिससे उन्हें फेम और नेम दोनों ही मिला है। उन्होंने ये भी क्लियर किया कि ये बदलाव उन्होंने साल भर पहले ही कर दिया था। जब उनसे ये पूछा कि क्या इससे उन्हें कोई फायदा मिला, तो गोविंदा की पत्नी ने बताया कि ऐसा करने से वह अब एक इंटरनेट पर्सनैलिटी बन चुकी हैं। 

    जब मैं दुनिया छोड़ दूंगी तब ऐसा होगा- सुनीता आहूजा

    सुनीता आहूजा ने इस बातचीत में ये भी क्लियर किया कि उनके और गोविंदा के बीच सबकुछ ऑल इज वेल है और उनके नाम से 'आहूजा' सरनेम तब ही हटेगा, जब वह ये दुनिया छोड़ देंगी। उन्होंने बताया कि वह और गोविंदा एक हैप्पी फैमिली हैं और फैंस से ये दरख्वास्त की कि वह बिना उनके कन्फर्म किए किसी भी बात पर यकीन न करें। 

    sunita ahuja

    Photo Credit- Instagram

    आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले सुनीता ने पति गोविंदा का करियर डूबने की वजह उनका सर्कल बताया था। सुनीता ने कहा था कि लोग उन्हें चढ़ाते हैं। गोविंदा और सुनीता की शादी 1986 में हुई थी, दोनों के दो बच्चे यशवर्धन और टीना हैं। 

    यह भी पढ़ें: 'पता दे दूं?', पति Govinda के बारे में सवाल सुनते ही फिर Sunita Ahuja ने दे डाला ऐसा जवाब, वीडियो हो गया वायरल