Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आगे बढ़ने नहीं देंगे ये...' Govinda की पत्नी ने 4 दोस्तों पर लगाया एक्टर के करियर को खत्म करने का आरोप

    Updated: Sun, 08 Jun 2025 04:58 PM (IST)

    एक समय था जब 90 के दशक में गोविंदा का बॉलीवुड में सिक्का चलता था। एक्टर ने राजा बाबू कुली नंबर 1 हीरो नंबर वन जैसी कई फिल्मों में काम किया और छा गए। लेकिन अभी पिछले कई सालों से उनकी कोई भी ऐसी फिल्म नहीं आई जो ये कमाल कर पाए। एक्टर के इस डूबते करियर पर उनकी पत्नी सुनीता ने बड़ा खुलासा किया है।

    Hero Image
    गोविंदा की पत्नी सुनीता ने क्या लगाए आरोप (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पॉपुलर स्टार गोविंदा अपनी फिल्मों के लिए चर्चा में रहते हैं। इससे भी ज्यादा पॉपुलैरिटी उनकी पत्नी सुनीता की है जो बिना किसी मूवी किए भी बॉलीवुड गॉशिप का हिस्सा बनी रहती हैं। सुनीता आए दिन किसी न किसी इंटरव्यू में कोई ऐसी बात बोल देती हैं जिससे बवाल हो जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    17 सालों से टीवी पर नहीं दिखे एक्टर

    हाल ही में गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने अभिनेता के इनर सर्कल पर तीखी और बेबाक टिप्पणी की है। उन्होंने अभिनेता के करीबियों पर उनके करियर को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है। 90 के दशक में अपने करियर के शीर्ष पर रहे 'हीरो नंबर 1' अभिनेता ने हाल के कुछ सालों में कोई बड़ी हिट फिल्म नहीं दी है। गोविंदा 17 सालों में क्यों नहीं दिखे? समस्या यह है कि उनका सर्कल गलत है। ऐसा कहना है उनकी पत्नी सुनीता का। द पावरफुल ह्यूमन्स से बात करते हुए सुनीता ने हीरो नंबर 1 स्टार के इर्द-गिर्द बने "गलत सर्कल" की आलोचना की और सीधे तौर पर उसे दोषी ठहराया।

    यह भी पढ़ें: गोविंदा की 'लाल दुपट्टे वाली' हीरोइन 50 की उम्र में भी लगती हैं ग्लैमरस, एक्टिंग छोड़कर अब करती हैं ये काम

    कौन हैं गोविंदा के ये चार दोस्त?

    उन्होंने खुलासा किया,"आज मैं उनसे इसलिए झगड़ती हूं क्योंकि मैं झूठ नहीं बोल सकती और मुझे चापलूसी पसंद नहीं है।" सुनीता ने बिना नाम लिए उनकी टीम के चार लोगों पर इल्जाम लगाया। सुनीता ने कहा, उनके पास चार लोग हैं- एक राइटर, एक म्यूजिशियन, सेक्रेटरी और एक लॉयर। ये चारों ही किसी काम के नहीं हैं। ये सारे केवल वाह! वाह! करते हैं। अगर वो म्यूजिक बनाता है तो ये कहते हैं वाह कमाल कर दिया। इस लोगों को उसे सच बताना चाहिए। जब मैं ये सच उन्हें बताती हूं तो वो नाराज हो जाते हैं।

    कई बार समझा चुकी हूं - सुनीता

    सुनीता ने कहा कि दुनिया ओटीटी पर आ गई है लेकिन गोविंदा अभी भी 90 के दशक की उसे नॉस्टेलजिक स्टाइल में जी रहे हैं। सुनीता ने कहा, "मैं उनसे कहती हूं कि 90 का दौर खत्म हो चुका है। अब 2025 है। देखिए नेटफ्लिक्स और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर क्या चल रहा है। लेकिन उनको तो अपने वाह वाह प्रोडक्शन के साथ रहना पसंद है।

    इन फिल्मों में कर चुके हैं काम

    सुनीता ने कहा कि समस्या प्रतिभा या योग्यता की कमी में नहीं है। गोविंदा अभी भी भारतीय सिनेमा के पसंदीदा एक्टर्स में से एक हैं। लेकिन वो झूठी तारीफों और फिजूल के फीडबैक लूप से बाहर ही नहीं आ पा रहे हैं। बता दें कि गोविंदा 80 और 90 के दशक के पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं। उन्होने कुल नंबर 1, पार्टनर और दूल्हे राजा जैसी कई बेहतरीन फिल्में दी हैं।

    यह भी पढ़ें: 'एक बेवकूफ महिला के लिए...' Govinda के अफेयर और तलाक पर पत्नी Sunita Ahuja ने दिया बड़ा बयान