Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बाहर निकालो इसे,' मां की वजह से बी आर चोपड़ा से भिड़ गए थे Govinda, ठुकरा दिया था Mahabharat का ये रोल

    बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक अगर किसी फिल्ममेकर ने अपने हुनर की छाप छोड़ी थी तो उसमें बी आर चोपड़ा (B R Chopra) का नाम जरूर शामिल होता है। दूरदर्शन पर महाभारत (Mahabharat Tv Show) जैसा शानदार शो बनकर उन्होंने काफी वाहवाही लूटी थी। लेकिन क्या आपको पता है कि उनकी महाभारत के एक बड़े रोल को गोविंदा (Govinda) ने ठुकरा दिया था।

    By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Mon, 10 Mar 2025 10:02 PM (IST)
    Hero Image
    बी आर चोपड़ा और गोविंदा (फोटो क्रेडिट- फेसबुक)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बी आर चोपड़ा (B R Chopra) हिंदी सिनेमा के इतिहास के दिग्गज फिल्ममेकर्स में से एक थे। उन्होंने फिल्मों के अलावा महाभारत (Mahabharat Tv Show) जैसा कल्ट माइथोलॉजिकल शो भी बनाया था। सालों बाद भी आज भी उनकी महाभारत की चर्चा की जाती है। इससे जुड़े कई दिलचस्प किस्से हैं, खासतौर पर शो की स्टार कास्ट (Mahabharat Cast) को लेकर।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन क्या आपको इस बात की जानकारी है कि बी आर चोपड़ा की महाभारत के लिए बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा (Govinda) को भी एक अहम रोल ऑफर हुआ था, पर उन्होंने अपनी मां की वजह से उसे ठुकरा दिया था। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या था। 

    गोविंदा ने क्यों ठुकराया था महाभारत का रोल

    हाल ही में पत्नी सुनीता आहूजा संग तलाक की अफवाह को लेकर गोविंदा का नाम काफी चर्चा में रहा था। इसके बाद उन्होंने महाभारत में भीष्म पितामह की भूमिका निभाने वाले एक्टर मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) के यूट्यूब चैनल को एक लेटेस्ट इंटरव्यू दिया और इस दौरान उन्होंने महाभारत के ऑफर को लेकर खुलकर बात की और बताया- 

    ये भी पढ़ें- Sitaare Zameen Par की शूटिंग के बीच Aamir Khan के ड्रीम प्रोजेक्ट पर अपडेट, किरदार पर भी दिया हिंट

    गोफी पेंटल ने मुझे महाभारत में अभिमन्यु के रोल के लिए कास्ट किया था। मुझे बी आर चोपड़ा साहब के ऑफिस बुलाया गया और मैंने वहां पहुंचकर उनसे इस किरदार के लिए मना कर दिया। मैंने कहा कि मेरी मां ने इसके लिए इनकार किया। उन्होंने पूछा कि क्या है तुम्हारी मां, मैंने कहा कि वह साध्वी है, तो वह बोले कि क्या वह पागल है, जो इस रोल के लिए मना कर रही है।

    फोटो क्रेडिट- फेसबुक

    मैंने उन्हें जवाब दिया कि वह आपसे सीनियर हैं, 9 मूवीज में काम किया है और शारदा उनकी पहली फिल्म थी। मेरी मां ने उनके सामने एक बात बोलने को कहा था कि तुमने जो ऑफर दिया उसे मैं खा गया। मैंने इतना कहा तो वो गुस्से में तिलमिला गए अरे इसे बाहर निकालो, ये क्या पागल है और मैंने उनको ये बोल के चला आया कि आप गोविंदा को बाहर निकाल रहे हो। 

    इस तरह गोविंदा ने महाभारत के अभिमन्यु के रोल के ऑफर को ठुकरा दिया था। बता दें कि उस वक्त गोविंदा सिनेमा जगत में अपनी पहचान बनाने के लिए जद्दोजदह कर रहे थे। 

    इस एक्ट्रेस ने ठुकराया था द्रौपदी का रोल

    मालूम हो कि बी आर चोपड़ा ने महाभारत के लिए पहले बॉलीवुड सेलेब्स को कास्ट करने की योजना बनाई गई थी। द्रौपदी के रोल के लिए एक्ट्रेस जूही चावला को कास्ट किया गया था, लेकिन बाद में उन्होंने इसके लिए मना कर दिया था और बाद में ये रोल रुपाली गांगुली की झोली में गया। 

    ये भी पढ़ें- 'उसे मुझसे कोई नहीं बचा सकता...', Mahabharat के भीम ने Ranveer Allahbadia को दी धमकी, वीडियो हुआ वायरल