Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या सच में Govinda को पत्नी सुनीता ने भेजा लीगल नोटिस? डिवॉर्स रूमर्स के बीच एक्टर के मैनेजर ने दिया बड़ा बयान

    Updated: Tue, 25 Feb 2025 04:24 PM (IST)

    Govinda Divorce इस समय मनोरंजन जगत से अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) का नाम चर्चा का विषय बना हुआ है। ऐसी खबरें चल रही हैं कि शादी के 37 साल बाद ये कपल अलग हो सकता है। गोविंदा के तलाक के रूमर्स के बीच उनके मैनेजर ने हैरान करने वाला बड़ा बयान दे दिया है। आइए उसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं।

    Hero Image
    क्या सच में अलग हो रहे हैं गोविंदा-सुनीता (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 90 के दशक के दिग्गज अभिनेता गोविंदा (Govinda) का नाम आए दिन लाइमलाइट में बना रहता है। लेकिन इस वक्त जिस कारण वह सुर्खियों में हैं, उसके चलते सिनेमा जगत में सनसनी फैल गई है। ऐसी खबरें चल रही हैं कि 37 साल के बाद गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा (Govinda Divorce) अलग हो सकते हैं। डिवॉर्स रूमर्स को लेकर कपल चर्चा में बना हुआ है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच गोविंदा के मैनेजर ने इस मामले पर बड़ा बयान दिया है। जिसके चलते आपको ये भी पता लगेगा कि क्या सच में सुनीता (Sunita Ahuja) ने अपने पति को कोई लीगल नोटिस भेजा है या नहीं। 

    क्या सच में हो रहा गोविंदा का तलाक?

    दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट के जरिए ये दावा किया जा रहा है कि गोविंदा और उनकी वाइफ शायद अलग हो सकते हैं। तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में भी इस मामले पर लिखा जा रहा है। अब ई टाइम्स की खबर के अनुसार गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा के हवाले से कहा गया है- 

    ये भी पढ़ें- Govinda Divorce: 37 साल बाद एक दूजे से अलग हो सकते हैं गोंविदा और सुनीता! वायरल पोस्ट की वजह से तलाक की चर्चा तेज

    परिवार के कुछ सदस्यों की तरफ से दिए गए बयानों के आधार पर गोविंदा और सुनीता में कुछ आपसी मुद्दे बने हुए हैं। इससे अधिक और कुछ भी नहीं है।

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    गोविंदा अपनी अगली फिल्म की तैयारी में लगे हुए हैं, जिसके लिए वह हमारे ऑफिस भी आ रहे हैं। कुछ चीजें हैं, जिन्हें सुलझाने की पूरी कोशिश जारी है। 

    गोविंदा के मैनेजर के इस बयान से ये साफ नहीं होता है कि वास्तव में गोविंदा और सुनीता तलाक ले रहे हैं। इसके साथ ही जागरण डॉट कॉम भी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    इसके अलावा जूम की खबर के हवाले से सुनीता गोविंदा से अलग होना चाहती हैं। वहीं विक्की लालवानी के मुताबिक एक्टर शादी बचाने के लिए दूसरा मौका मांग रहे हैं। अब इसमें कितनी सच्चाई है ये तो आने वाला वक्त बताएगा। वहीं कुछ रूमर्स ऐसे भी हैं, जो दावा कर रहे हैं कि सुनीता ने कुछ समय पहले गोविंदा को लीगल नोटिस भेजा था। हालांकि, गोविंदा के मैनेजर के बयान के बाद इसकी भी पुष्टि नहीं होती है। 

    37 साल पहले रचाई थी शादी 

    जब गोविंदा अपने एक्टिंग करियर के पीक पर थे, तब उन्होंने सुनीता आहूजा को अपना जीवनसाथी चुना। 37 साल पहले 1987 में गोविंदा ने सुनीता के शादी रचाई थी। हालांकि, शादी से पहले कई एक्ट्रेसेज के साथ अभिनेता का नाम जुड़ा था और सगाई के बाद भी वह इस मामले को लेकर चर्चा में रहे थे। लेकिन तमाम उतार-चढ़ाव के बाद भी सुनीता ने गोविंदा का साथ नहीं छोड़ा था। 

    ये भी पढ़ें- 'उनका रिश्ता बहुत...', Govinda और Sunita Ahuja के तलाक की खबरों पर भांजा-भांजी ने तोड़ी चुप्पी