Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बुड्ढे सठिया जाते हैं...' Shivangi Verma ने 70 साल के Govind Namdev पर निकाला गुस्सा, डेटिंग पर दिया था बयान

    Updated: Thu, 12 Jun 2025 12:06 PM (IST)

    बॉलीवुड के मशहूर विलेन 70 वर्षीय गोविंद नामदेव इन दिनों चर्चा में हैं। ऐसी खबर है कि वो अपने से 39 साल छोटी एक्ट्रेस शिवांगी वर्मा को डेट कर रहे हैं। अब इस डेटिंग की खबरों पर उनका रिएक्शन आया है। उनकी वायरल तस्वीर उनकी अपकमिंग फिल्म गौरीशंकर गोहरगंज वाले से थी जिसे उन्होंने प्रॉफेशनल पब्लिसिटी स्टैट्रजी का हिस्सा बताया।

    Hero Image
    गोविंद नामदेव के साथ शिवांग वर्मा अफेयर (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड में प्यार, अफेयर, सीक्रेट डेटिंग और तलाक कोई नई बात नहीं है। इंडस्ट्री के शुरुआती दिनों से लेकर 21वीं सदी तक,कई प्रेम कहानियां परवान चढ़ीं और कई अलग-अलग रास्ते पर चली गईं। यहां उम्र सिर्फ एक संख्या है। आपने कई ऐसे एक्टर कपल देखे होंगे जो उम्र के अंतर के बावजूद साथ हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्टर ने इस मामले पर दिया बयान

    दिलीप कुमार-सायरा बानो से लेकर सैफ अली खान-करीना कपूर तक, बी-टाउन के कई ऐसे कपल हैं जिनकी उम्र में काफी अंतर है। आज हम एक ऐसे ही कपल के बारे में बात करेंगे जिनके बारे में कहा जाता है कि उनकी उम्र में बहुत फासला है। हालांकि, अब एक्टर ने आखिरकार इस बारे में खुलकर बात की है।

    यह भी पढ़ें: 30 साल की एक्ट्रेस को 71 साल के Govind Namdev से हुआ प्यार? फोटो वायरल होने के बाद एक्टर ने दी सफाई

    प्यार की उम्र नहीं होती 

    हम बात कर रहे हैं गोविंद नामदेव और शिवांगी वर्मा की। कुछ महीने पहले गोविंद और शिवांगी की एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें दोनों साथ में नजर आ रहे थे। तस्वीर के अलावा कैप्शन ने भी सबका ध्यान खींचा था। एक्ट्रेस ने लिखा था, "प्यार की कोई उम्र नहीं होती, कोई सीमा नहीं होती।" इससे लोगों को आश्चर्य हुआ कि क्या दोनों साथ हैं? हालांकि, अब गोविंद ने आखिरकार इस मामले पर खुलकर बात की है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Shivangi Verma (@shivangi2324)

    क्यों पोस्ट की थी ऐसी फोटो?

    टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए गए एक इंटरव्यू में गोविंद ने कहा,"जब फिल्म की तैयारी की जा रही थी, तब हमने निर्देशक, निर्माता और शिवांगी के साथ एक प्लानिंग स्ट्रेटजी बनाई। मैं सहमत था कि यह आवश्यक है। हमने पहले ही कई सीन्स की शूटिंग कर ली थी, साथ में सुबह की एक्सरसाइज की थी और कुछ अच्छी तस्वीरें भी खींची थीं।"

    एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर किया था पोस्ट

    उन्होंने आगे कहा कि उनकी को-स्टार शिवांगी ने अपनी फिल्म के लिए ये स्टंट करने को कहा था ताकि लोगों को विश्वास हो जाए कि दोनों रोमांटिक रिलेशन में हैं। अब उनके इन दावों पर शिवांगी ने पलटवार किया है। शिवांगी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस बयान की खुलेआम आलोचना की है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'सही कहा है किसी ने, बुज़ुर्ग बढ़ती उम्र में साठिया जाते हैं।' इसी के साथ उन्होंने कोड वर्ड में कुछ अपशब्द भी लिखे थे।

    बता दें कि गोविंद नामदेव को शूल, बैंडिट क्वीन, सत्या, सरफरोश जैसी फिल्मों में उनके नेगेटिव रोल के लिए जाना जाता है।

    यह भी पढ़ें: OMG 2 को लेकर सेंसर बोर्ड पर भड़के गोविंद नामदेव, 'आदिपुरुष' को टारगेट कर कसा ये तंज