Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OMG 2 को लेकर सेंसर बोर्ड पर भड़के गोविंद नामदेव, 'आदिपुरुष' को टारगेट कर कसा ये तंज

    OMG 2 Govind Namdev अक्षय कुमार की ओह माय गॉड 2 फिल्म इन दिनों सिनेमाघरों में जमकर धूम मचा रही है। गदर 2 जैसी धमाकेदार फिल्म के आगे ओएमजी 2 भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। इस बीच फिल्म में पुजारी का रोल प्ले करने वाले एक्टर गोविंद नामदेव ने सेंसर बोर्ड पर ए सर्टिफिकेट को लेकर निशाना साधा है।

    By Jagran News NetworkEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Thu, 17 Aug 2023 04:08 PM (IST)
    Hero Image
    गोविंद नामदेव ने सेंसर बोर्ड पर साधा निशाना (Photo Credit-Instagram)

     नई दिल्ली जेएनएन: फिल्म 'ओह माय गॉड 2' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। अक्षय कुमार की इस फिल्म ने ऑडियंस से लेकर क्रिटिक्स तक हर किसी को प्रभावित किया है। 'ओएमजी' फ्रैंचाइजी में पुजारी का किरदार अदा करने वाले एक्टर गोविंद नामदेव की ओर से अब बड़ा बयान आया है,

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसके चलते उन्होंने सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन पर निशाना साधा है। नामदेव ने सेंसर बोर्ड की ओर से इस फिल्म को दिए गए ए सर्टिफिकेट पर आपत्ति जताई है।

    सेंसर बोर्ड पर गोविंद नामदेव ने निकाली भड़ास

    सेंसर बोर्ड की ओर 'ओह माय गॉड 2' को ए सर्टिफिकेट मिला है, जिसको लेकर काफी चर्चा भी हो चुकी है। इस बीच बोर्ड के इस फैसले पर गोविंद नामदेव ने आपत्ति जताई है और इस मामले को लेकर अपने फेसबुक के ऑफिशियल पेज पर एक लंबा चौढ़ा नोट लिखा है।

    इस नोट के जरिए नामदेव ने बताया है कि- ''ओएमजी 2 आखिर 24 सेंसर कट्स और बेतुके ए सर्टिफिकेट के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। किशोरों को ये फिल्म न देखनी पड़े, जोकि उनके लिए ही बनाई गई है। इसके बाद इसे पास किया गया। जो दिमाग सेंसर बोर्ड को आदिपुरुष जैसी बेहुदा फिल्म को सेंसर करने में लगाना चाहिए था, वो उन्होंने अब ओह माय गॉड जैसी विचारशील और प्रगतिशील फिल्म को कट करने में खर्च कर दिया है।

    ये एक काफी समझदारी भरा कदम होगा कि यदि सेंसर अपनी गलती सुधार ले और फिल्म को कम से कम यू\ए प्रमाणपत्र दे ताकि हमारे समाज में किशोरों के पालन-पोषण की बेहतरी के लिए एक पॉजिटिव क्रांति आ सके। सिनेमाघरों में फिल्म के लिए दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट फिल्म के बारे में बहुत कुछ कहती है। बाकी भगवान सब का भला करे।''

    बॉक्स ऑफिस पर 'ओएमजी 2' ने की शानदार कमाई

    'गदर 2' की ताबड-तोड़ कमाई के बीच अक्षय कुमार की 'ओएमजी 2' ने भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी है। रिलीज के पहले दिन 10 करोड़ का कारोबार करने वाली ये मूवी अब भी कमाई के मामले अच्छा प्रदर्शन कर चुकी है।

    'ओह माय गॉड' ने रिलीज के छठे दिन बॉक्स ऑफिस पर 7.20 करोड़ का कलेक्शन किया है, जिसके चलते अब तक इस मूवी की कुल इनकम 79.47 करोड़ हो गई है।