GlobeTrotter: क्या महेश बाबू की SSMB29 को मिल गया नाम? जानें क्या है इसका मतलब
GlobeTrotter महेश बाबू और राजामौली SSMB29 मोस्ट अवेटेड प्रोजेक्ट्स में से एक है। इसकी पहली झलक और टाइटल का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। आज महेश बाबू ने 50वें बर्थडे पर दोनों ही तोहफे अपने फैंस को दे दिए हैं। उन्होंने फिल्म से अपनी पहली झलक शेयर करते हुए टाइटल भी बता दिया।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। SSMB29 एसएस राजामौली और Mahesh Babu की इस मेगा फिल्म को अब नाम मिल गया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर फिल्म की एक झलक और एक नया हैशटैग Globetrotter शेयर किया है। हालांकि यह अभी ऑफिशियल अनाउंस नहीं किया गया कि यही फिल्म का टाइटल है या सिर्फ एक हैशटैग है। लेकिन हां फिल्म की रिलीज डेट ऑफिशियली अनाउंस कर दी गई है।
महेश बाबू का जन्मदिन पर फैंस को तोहफा
शनिवार सुबह, महेश बाबू के जन्मदिन पर राजामौली और खुद एक्टर ने पोस्ट शेयर किए, जिनमें महेश के लुक का क्लोज अप दिखाया गया है। अभिनेता एक लो-कट बनियान पहने हुए दिख रहे हैं जिसके एक हिस्से पर खून लगा हुआ है। साथ ही, भगवान शिव के त्रिशूल और उनके बैल, नंदी की मूर्ति वाला एक पेंडेंट भी दिखाई दे रहा है।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें- डायरेक्टर ने हैदराबाद में बसा दिया पूरा बनारस, इस फिल्म के सेट को बनाने में खर्च किये 50 करोड़ रुपए
महेश ने कैप्शन में लिखा, 'आप सभी के प्यार के लिए शुक्रिया... मैं भी, आप सभी की तरह, नवंबर 2025 का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं ताकि आप सभी के साथ इसका आनंद ले सकूं। GlobeTrotter।
For all the admirers of my #GlobeTrotter… pic.twitter.com/c4vNXYKrL9
— rajamouli ss (@ssrajamouli) August 9, 2025
कब रिलीज होगी फिल्म
सोशल मीडिया अकाउंट X (ट्विटर) पर राजामौली ने लिखा, 'भारत और दुनिया भर के सिनेमा लवर्स महेश की फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं हमें ये जानकर खुशी है कि दर्शक अभी से एक्साइटेड हैं। मुझे लगता है कि केवल तस्वीरें या प्रेस कॉन्फ्रेंस इसके साथ न्याय नहीं कर सकतीं। इसीलिए नवंबर 2025 में आपके लिए कुछ खास होने वाला है'।
View this post on Instagram
महेश बाबू के फैंस इस अनाउंसमेंट से खुश हो गए हैं। वे सोच रहे हैं कि नवंबर में क्या होने वाला। एक ने लिखा, 'यह बाहुबली और दंगल के रिकॉर्ड तोड़ देगी'। एक और ने कहा, 'नवंबर का बेसब्री से इंतजार है'।
क्या है GlobeTrotter का मतलब?
शेयर की गई पोस्ट के साथ लिखे हैशटैग GlobeTrotter का मतलब है 'जो दुनियाभर के कई देशों में घूमता हो'। इस फिल्म को एक वाइल्ड एडवेंचर के रूप में बताया गया है। जो दुनिया भर के कई हिस्सो में शूट हो रही है यही बात इसे ग्लोबट्रॉटर नाम देती है। फिल्म की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।