Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डायरेक्टर ने हैदराबाद में बसा दिया पूरा बनारस, इस फिल्म के सेट को बनाने में खर्च किये 50 करोड़ रुपए

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Wed, 18 Jun 2025 04:24 PM (IST)

    भारी बजट और सितारों से सजी फिल्में हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। हाउसफुल 5 इन दिनों थिएटर्स में धूम मचा रही है। लेकिन क्या आप जानते हैं भारत का सबसे महंगा सेट कहां है? इस सेट के लिए 50 करोड़ खर्च किए जा रहे हैं। फिल्म सेट कहां होगा और वहां किस फिल्म की शूटिंग चल रही होगी। जवाब जानने के लिए पढ़ें पूरी खब

    Hero Image
    भारत का सबसे महंगा सेट (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। India Most Expensive Film Set: भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक नया रिकॉर्ड बन गया है जिसके बारे में जानकार आपको भी हैरानी होगी। हाल ही में भारत के सबसे महंगे फिल्म सेट की खबर सामने आ रही है। केवल फिल्म सेट को तैयार करने के लिए 50 करोड़ की रकम दी गई है जो भारत का सबसे महंगा सेट है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म का कुल बजट 1000 करोड़ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहां है भारत का सबसे महंगा सेट?

    ये फिल्म एस.एल राजमौली की SSMB29 है जिसके लिए हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में वाराणसी शहर का एक विशाल सेट बनाया गया है। हिंदुस्तान टाइम्स की एक खबर के मुताबिक, इस सेट में काशी के घाट, मंदिर, और तंग गलियां शामिल हैं, जो फिल्म को ऐतिहासिक और भव्य लुक देते हैं। इस सेट की लागत 50 करोड़ रुपये है, जो संजय लीला भंसाली की देवदास (2002) के पूरे बजट के बराबर है। देवदास का बजट उस समय 45-50 करोड़ था, जिसमें चंद्रमुखी का कोठा (12 करोड़) जैसे सेट शामिल थे। यह सेट भारतीय सिनेमा में भौतिक सेट डिज़ाइन के बढ़ते पैमाने को दिखाता है।

    Photo Credit- X

    ये भी पढ़ें- Sister Midnight OTT: राधिका आप्टे की सिस्टर मिडनाइट उड़ाएगी होश, कहानी छोड़ेगी अनगिनत सवाल

    क्या है SSMB29 की कहानी?

    SSMB29 एक जंगल साहसिक एक्शन-एडवेंचर फिल्म है, जिसे डायरेक्टर एसएस राजामौली बना रहे हैं। यह फिल्म हॉलीवुड की इंडियाना जोन्स से प्रेरित है और इसमें इतिहास, पौराणिक कथाओं, और रोमांच का मिश्रण होगा। कहानी काशी (वाराणसी) की पृष्ठभूमि पर आधारित है, और कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, यह रामायण से जुड़ी है, जिसमें महेश बाबू का किरदार हनुमान से प्रेरित हो सकता है। फिल्म में संजीवनी बूटी की खोज जैसे तत्व भी शामिल हो सकते हैं। यह फिल्म दो हिस्सों में रिलीज होगी, पहला भाग 2027 और दूसरा 2029 में।

    फिल्म में महेश बाबू लीड रोल में हैं, जबकि प्रियंका चोपड़ा भारतीय सिनेमा में वापसी कर रही हैं। यह उनकी पहली तेलुगु फिल्म होगी। पृथ्वीराज सुकुमारन विलन के रोल में हैं, और आर. माधवन भी एक अहम किरदार निभा रहे हैं।

    शूटिंग और प्रोडक्शन पर दे रहे ध्यान

    SSMB29 की शूटिंग जनवरी 2025 में हैदराबाद में पूजा समारोह के साथ शुरू हुई। दो शेड्यूल पूरे हो चुके हैं, जिनमें ओडिशा में जंगल के सीन शूट किए गए। अब तीसरा शेड्यूल हैदराबाद के वाराणसी सेट पर होगा, जहां 3000 जूनियर आर्टिस्ट्स के साथ एक बड़ा एक्शन सीन शूट किया जाएगा। जुलाई में केन्या में भी शूटिंग होगी, जहां प्रियंका और महेश जंगल के एक्शन सीन फिल्माएंगे। एक 5 मिनट के एक्शन सीन पर 100 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं, जिसमें हॉलीवुड कोरियोग्राफर की मदद ली गई है।

    ये भी पढ़ें- अचानक क्यों रुकी थी Welcome to The Jungle की शूटिंग? फीस नहीं इस घटना के कारण लिया था फैसला