Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Game Changer Twitter Review: क्या गेम चेंजर खत्म कर पाएगी Pushpa 2 की दादागिरी? ऑडियंस का आ गया फैसला

    पुष्पा 2 (Pushpa 2) एक लंबे समय से बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाक जमाकर बैठी है। सबकी बैंड बजाकर अल्लू अर्जुन की मूवी धड़ाधड़ कमाई कर रही है। अब पुष्पा 2 की रफ्तार पर थोड़ा ब्रेक लगाने के लिए राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म गेम चेंजर सिनेमाघरों में आ गई है। क्या पुष्पा 2 की तरह गेम चेंजर

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Fri, 10 Jan 2025 09:02 AM (IST)
    Hero Image
    गेम चेंजर X रिव्यू / फोटो क्रेडिट-जागरण ग्राफिक

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फाइनली वो वक्त आ गया है, जब सिनेमाघरों में पुष्पा 2 को टक्कर देने के लिए एक पैन इंडिया फिल्म आई है। 10 जनवरी को ग्लोबल स्टार राम चरण अपनी हीरोइन कियारा आडवाणी के साथ फिल्म 'गेम चेंजर' लेकर हाजिर हो गए हैं। एस शंकर के निर्देशन में बनी ये मूवी एक पॉलिटिकल एक्शन ड्रामा है, जिसमें राम चरण ट्रिपल रोल में दिखाई दे रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 की तरह ये फिल्म भी ओरिजिनल भाषा तेलुगु के अलावा हिंदी, मलयालम, कन्नड़ और तमिल पांच भाषाओं में रिलीज हुई है। राम चरण की फिल्म 'गेम चेंजर' की एडवांस बुकिंग कमाई कल तक 12 करोड़ हुई थी। फिल्म में ट्रिपल रोल निभाने वाले राम चरण ने क्या पुष्पा 2 की तरह थिएटर में ऑडियंस का ट्रिपल एंटरटेनमेंट किया? क्या ये फिल्म एक महीने से बॉक्स ऑफिस के सिंहासन पर चिपककर बैठी फिल्म 'पुष्पा 2' का बॉक्स ऑफिस गणित बिगाड़ने में सफल होगी। फिल्म देखने के बाद थिएटर से निकली ऑडियंस ने इस पर अपना फैसला बता दिया।

    ऑडियंस को कैसी लगी फिल्म 'गेंम चेंजर' 

    अल्लू अर्जुन की तरह ही हिंदी ऑडियंस के बीच फिल्म राम चरण की फिल्मों को लेकर एक अच्छी खासी दीवानगी देखने को मिलती है। RRR ने उन्हें ग्लोबल लेवल पर सम्मान दिलवाया। क्या RRR की तरह ही राम चरण की पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म 'गेम चेंजर' की कहानी ने भी ऑडियंस को इम्प्रेस किया है या नहीं, इसका फैसला उन्होंने एक्स अकाउंट (Twitter) पर सुना दिया है।  

    यह भी पढ़ें: Game Changer Review: पलट गया पूरा गेम! 3 साल बाद Ram Charan की वापसी, कहानी में छुऐ कई राज

    एक यूजर ने लिखा, "ये मास लेवल फिल्म मजेदार है और फुल मसाला एंटरटेनमेंट है। बहुत ही शानदार फिल्म है, ये है एस शंकर की पावर, टेक्निकली तो मूवी बहुत ही अच्छी है"। 

    Photo Credit- X Account 

    दूसरे यूजर ने लिखा, "पहले के 45 मिनट के बाद फिल्म निश्चित रूप से बहुत ही बढ़िया है। इंटरवल से पहले लास्ट के 30 मिनट तो बहुत ही अच्छे हैं, जिससे आप खुद अंदाजा लगा लीजिये कि फिल्म कितनी अच्छी होगी। जयराम के कैरेक्टर के लिए तालियां, कम स्क्रीन स्पेस मिलने के बावजूद भी उनका इम्पेक्ट बहुत ज्यादा था"। 

    Photo Credit- X Account

    गेम चेंजर का स्क्रीन प्ले है बहुत धांसू

    एक और अन्य यूजर ने लिखा, "फिल्म का पहला हाफ बहुत ही एंटरटेनिंग है। स्क्रीन प्ले बहुत अच्छा है, शंकर सर ने बहुत ही अच्छा डायरेक्शन किया है। राम चरण की एक्टिंग बहुत ही शानदार है। म्यूजिक बहुत अच्छा है, खास कर धोप गाना तो हॉलीवुड लेवल का बनाया है"। 

    Photo Credit- X Account

    एक अन्य यूजर ने लिखा, "गेम चेंजर का फर्स्ट हाफ बहुत ही निराशाजनक है। सेकंड हाफ फिल्म के लिए बहुत ही क्रूशियल है, वह मूवी को डिजास्टर बना सकता है"। 

    Photo Credit- X Account

    क्या पुष्पा 2 का खाता बंद कर पाएगी गेम चेंजर? 

    राम चरण की फिल्म 'गेम चेंजर' को जो ऑडियंस के मॉर्निंग शोज के रिव्यू मिले हैं, उसमें अधिकतर पॉजिटिव हैं। एडवांस बुकिंग में तो गेम चेंजर कुछ खास कमाई नहीं कर पाई थी। अब देखना है कि क्या ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा 2 जो 32 दिनों से सिंहासन पर जमकर बैठी है, उसका खाता बंद कर पाएगी या फिर नहीं। 

    यह भी पढ़ें: Game Changer Collection: हो गया खेला! पुष्पा 2 का सिंहासन हिलाएगी गेम चेंजर, रिलीज से पहले कमाई हुई धुआंधार