Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gadar 2: सनी देओल ने आने से पहले ही मचा दिया सिनेमा हॉल में 'गदर', निर्देशक बोले- भगवान की कृपा

    Gadar 2 सनी देओल 22 साल के बाद एक बार फिर से तारा सिंह बनकर लौट रहे हैं। उन्हें इस रूप में देखने के लिए फैंस बहुत ही एक्साइटेड हैं। अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर इस फिल्म की एडवांस बुकिंग ओपन हो चुकी है। रिलीज से पहले ही गदर-2 को मिल रहे रिस्पांस पर अनिल शर्मा ने खुशी जताई।

    By Tanya AroraEdited By: Tanya AroraUpdated: Thu, 03 Aug 2023 09:50 AM (IST)
    Hero Image
    Gadar 2 Sunny Deol and Ameesha Patel Film Advance Booking is Housefull for One Week in Raj Mandir Jaipur/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Gadar 2: सनी देओल की आगामी फिल्म 'गदर-2' की रिलीज जैसे-जैसे पास आ रही है, फैंस की बेताबी और भी बढ़ती जा रही है। 22 साल के बाद सनी देओल एक बार फिर से स्क्रीन पर भरपूर एक्शन करते हुए दिखाई देंगे। इस फिल्म में सकीना और तारा की जोड़ी फैंस को फिर से एंटरटेन करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म की एडवांस बुकिंग 1 अगस्त को ओपन हुई थी। टिकट विंडो के ओपन होते ही सनी देओल ने गदर मचा दिया है और लगभग एक हफ्ते तक थिएटर में शायद आपको पैर रखने की जगह भी न मिले।

    गदर 2 देखने के लिए खचाख भर रहे हैं थिएटर

    सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म 'गदर-2' की एडवांस बुकिंग का रिस्पांस काफी अच्छा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की पहले दिन पर ही 14 हजार से ज्यादा टिकट बिक चुकी है और ग्रॉस कमाई लगभग 35 लाख की हुई है।

    'गदर 2' को लगातार फैंस का प्यार मिलने पर अनिल शर्मा ने अपनी खुशी जताई। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा, "मैंने जस्ट बुक माय शो देखा। राज मंदिर जयपुर पूरे हफ्ते के लिए येलो हो चुका है..भगवान की 'गदर 2' पर कृपा है, बहुत ही शानदार बुकिंग हुई है।

    अब तक मेजर मल्टीप्लेक्स में बुकिंग ओपन भी नहीं हुई है... आज वहां भी टिकट विंडो खुलने जा रही है। आपका शुक्रिया ऑडियंस"।

    OMG 2 के साथ होगी 'गदर 2' की टक्कर

    आपको बता दें कि ओह माय गॉड 2 और गदर 2 सिनेमाघरों में एक ही दिन पर रिलीज हो रही है। ये दोनों फिल्में ही 11 अगस्त को थिएटर में दस्तक देगी। साल 2001 में रिलीज हुई 'गदर' में सनी देओल पत्नी सकीना को बॉर्डर पार लेने के लिए जाते हैं।

    इस बार तारा सिंह अपने बेटे जीते को लाहौर से वापस इंडिया लाने की लड़ाई लड़ते हुए नजर आएंगे। गदर 2 में उत्कर्ष शर्मा सनी देओल के बेटे की भूमिका में नजर आएंगे, जो अब फिल्म में 21 साल के हो चुके हैं।