Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौत के बाद Satish Shah को पद्मश्री दिलाने की गुजारिश, PM Modi को लिखा गया खत

    Updated: Wed, 29 Oct 2025 10:00 AM (IST)

    फिल्म अभिनेता सतीश शाह का 25 अक्टूबर को निधन हो गया था। उन्होंने बड़े पर्दे के साथ-साथ छोटे पर्दे पर भी खूब काम किया था। चार दशक तक दर्शकों को एंटरटेन करने वाले सतीश शाह की मौत के बाद हाल ही में फिल्म फेडरेशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखा है।

    Hero Image

    सतीश शाह को मरणोपरांत पद्मश्री से सम्मानित करने की गुजारिश/ फोटो- X Account

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 25 अक्टूबर को जब बहु-प्रतिभाशाली अभिनेता सतीश शाह के निधन की खबर सामने आई, तो हर कोई हैरान रह गया। एक तरफ जहां फिल्मी सितारों के आंसू नहीं रुके, तो वहीं दूसरी तरफ उनके चाहने वालों ने भी उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि अर्पित की। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिनेमा में चार दशक से ज्यादा का समय बिताने वाले सतीश शाह जब भी स्क्रीन पर आए, तो उनकी एफर्टलेस कॉमेडी देखकर लोगों के चेहरों पर मुस्कान बिखर गई। सिनेमा में शाह के योगदान के लिए फिल्म फेडरेशन ने उन्‍हें मरणोपरांत उन्हें पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित करने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखा है। फिल्म फेडरेशन ने पीएम मोदी से क्या गुजारिश की है, चलिए बताते हैं:

    FWICE ने पीएम मोदी को खत में लिखी ये बात

    सतीश शाह के निधन के बाद, मंगलवार को द फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलॉइज (FWICEने एक्‍टर को पद्मश्री से सम्मानित करने के लिए पीएम मोदी को एक लेटर भेजा और उसमें लिखा, "फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज की तरफ से हम हाथ जोड़कर और तहे दिल से आपसे ये अपील करते हैं कि भारत के सबसे चहेते और मशहूर अभिनेता स्वर्गीय सतीश शाह को मरणोपरांत पद्मश्री देने पर विचार किया जाए"। इस लेटर में सतीश शाह को एक ऐसा कलाकार बताया गया है, जिनका अभिनय देशभर के कई लोगों के चेहरों पर खुशी लेकर आया।

    यह भी पढ़ें- Satish Shah: सामने आई सतीश शाह की मौत की असली वजह, साराभाई को-एक्टर ने किया खुलासा

    satish

    पद्मश्री से सम्मानित करना सबसे बेहतरीन श्रद्धांजलि होगी

    इस खत में FWICE ने सतीश शाह को याद करते हुए आगे लिखा, "पूरी वर्किंग कम्यूनिटी उनका बहुत आदर करती है और उन्होंने हमेशा FWICE के साथ मिलकर कई अच्छे कार्यों में अपना समर्थन दिया है। उनका जाना हम सबके दिलों में एक खालीपन छोड़ गया है। अगर उन्हें पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया जाता है, तो ये उनके आर्ट, कल्चर और उन्होंने सालों तक लोगों का जो पर्दे पर एंटरटेनमेंट किया है, उसके लिए एक बेहतरीन श्रद्धांजलि होगी। यह सम्मान उस शख्स को पहचान देगा, जिसने चार दशक तक लोगों को हंसाया है और कई युवाओं को उनका पैशन फॉलो करने के लिए इंस्पायर किया है"।

    satish

    आपको बता दें कि सतीश शाह ने अपने पूरे फिल्मी करियर में 250 से ज्यादा फीचर फिल्में की हैं। उनकी पहली फिल्म अरविंद देसाई की 'अजीब दास्तां' थी। हालांकि, उन्हें फिल्म जाने भी दो यारो, टीवी शो 'सारा भाई वर्सेज सारा भाई', 'मैं हूं ना' जैसी फिल्मों के लिए याद किया जाता है।

    यह भी पढ़ें- Satish Shah सहित इन 10 कलाकारों ने साल 2025 में दुनिया को कहा अलविदा, एक का बेहद कम उम्र में हुआ निधन