Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीवी के साथ रोमांटिक हो रहे थे सलमान खान के एक्स जीजा, नीचे से फट गई पैंट, एक्टर की शादी का मजेदार किस्सा

    Updated: Wed, 17 Dec 2025 02:17 PM (IST)

    शादी में कई मेमोरी बन जाती हैं, जिन्हें जिंदगी भर नहीं भुला पाते और उन्हें याद करके हंस पड़ते हैं। कुछ ऐसा ही 'फुकरे' एक्टर पुलकित सम्राट के साथ भी हुआ ...और पढ़ें

    Hero Image

    रोमांटिक रिहर्सल से पहले फटी थी पुलकित सम्राट की पैंट

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शादी में गड़बड़ न हो, तो वह बिल्कुल अधूरी सी लगती है। कभी किसी का लहंगा लूज होता है, तो कभी ज्वेलरी मिसिंग। हालांकि, हमें ऐसा लगता है कि ये कहानी सिर्फ आम इंसान की है, लेकिन आपके दिल को शायद ये जानकर सुकून मिलेगा कि बॉलीवुड सितारों की शादी में भी ऐसा होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी तस्वीरों में जितनी सुंदर दिखती है, कई बार उसके पीछे की सच्चाई अलग होती है। ऐसा ही कुछ हुआ था अभिनेता पुलकित सम्राट की शादी में भी, जब रिसेप्शन से ठीक पहले सलमान खान के एक्स जीजा की पैंट चर से फट गई। ये किस्सा खुद पुलकित की दूसरी वाइफ ने सुनाया है।

    रोमांटिक रिहर्सल करते हुए फटी थी पैंट

    साल 2024 में कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट ने लंबे समय तक एक दूसरे करने के बाद शादी की थी। रिसेप्शन से पहले पुलकित की पैंट फट गई थी।एक किस्सा सुनाते हुए कृति बताती हैं कि हम दोनों पहला डांस करने वाले थे। रोमांटिक पल था, हम रिहर्सल कर रहे थे और पुलकित की पैंट फट गई थी। मुझे हंसी आई । मैं स्टाइलिस्ट के पास गई और उनके कहा कि पैंट फट गई है। उन्होंने कहा पता नहीं क्यों मुझे ऐसा लग रहा था, मेरे पास दूसरी पैंट तैयार है।मैं उस दिन के बाद से सभी लोगों को कहती हूं कि डांस की प्रैक्टिस एक बार उन कपड़ों में करें, जिसमें शादी होने वाली है।"

    यह भी पढ़ें- Rahu Ketu Teaser Out: अब मिलेगा प्रॉपर एंटरटेनमेंट, 'राहु-केतु' का मजेदार टीजर हुआ रिलीज

    pulkit-kriti

    24 घंटे लोगों को खाना खिलाने की पुलकित की इच्छा

    आगे कृति ने बताया कि शादी में खाने पर मैंने समझौता नहीं किया था, क्योंकि उसकी वजह से ही मुझे पुलकित से और प्यार हो गया था। दरअसल, शादी से पहले मैं और पुलकित बांद्रा में कार से जा रहे थे, बगल से एक महंगी गाड़ी गुजरी। मैंने पूछा कि जब तुम्हारे पास पैसे आ जाएंगे, तो तुम क्या करोगे? इस पर उन्होंने कहा कि एक गुरुद्वारा बनाऊंगा, जहां हर किसी को 24 घंटे खाना मिल सके।

    pulkit

    आपको बता दें कि पुलकित सम्राट ने दो शादियां की हैं। उनकी पहली शादी सलमान खान की मुंहबोली बहन श्वेता रोहिरा से साल 2014 में हुई थी, लेकिन 2015 में दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद 15 मार्च 2024 में उन्होंने एक्ट्रेस कृति खरबंदा के साथ शादी की।

    यह भी पढ़ें- मुंबई के ट्रैफिक को फिक्स करना चाहते हैं Rana Naidu, अपने दातों को लेकर परेशान हैं राणा दग्गुबाती की एक्ट्रेस