Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5000 हजार से करियर शुरू करने वाला ये एक्टर आज है 2500 करोड़ का मालिक, 2 साल में दी 11 फ्लॉप फिल्में

    एंटरटेनमेंट की दुनिया में कई लोग हर दिन अपनी किस्मत आजमाने के लिए आते हैं। किसी को एक्टर बनना है, तो किसी को डायरेक्टर। हालांकि, इनमें बहुत ही कम ऐसे हैं, जिन्होंने इंडस्ट्री में वो मुकाम हासिल किया है, जिसे कई सालों तक याद रखा जाएगा। आज हम आपको उस एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने करियर तो 5 हजार से शुरू किया था, लेकिन आज वह न सिर्फ दुनियाभर में सबसे ज्यादा फीस लेने वाला अभिनेता है, बल्कि 2500 करोड़ का मालिक भी है। 

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Tue, 24 Jun 2025 05:24 PM (IST)
    Hero Image

    5 हजार से शुरू करने वाला ये एक्टर लेता है सबसे ज्यादा फीस/ फोटो- Yotube

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्म इंडस्ट्री में अपने कदम जमाना किसी भी कलाकार के लिए आसान नहीं होता। स्टारकिड्स भी अपने फेमस मां-बाप के नाम पर बॉलीवुड में एंट्री पा तो लेते हैं, लेकिन अगर ऑडियंस उन्हें एक्सेप्ट नहीं करती, तो जल्द ही गायब हो जाते है। यहां आना जितना आसान है, एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सालों तक अपना दबदबा बनाकर रखना उतना ही मुश्किल होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हम अपने इस आर्टिकल में आपको एक ऐसे ही अभिनेता के बारे में बताने जा रहे है, जिसे उसकी पहली फिल्म के लिए महज 5000 हजार रुपए मिले थे, लेकिन अपने हार्ड वर्क से उन्होंने न सिर्फ सालों तक राज किया, बल्कि 5 हजार से 2500 करोड़ के मालिक बन चुके हैं। कौन है वह सुपरस्टार, चलिए जानते हैं:

    आउटसाइडर कैसे बना सबसे हाइएस्ट पेड एक्टर?

    90 के दशक में अपने हार्ड वर्क के दम पर पहचान बनाने वाले इस एक्टर पर फ्लॉप फिल्मों का कोई असर नहीं हुआ है। वह दर्शकों को अलग-अलग जॉर्नर की फिल्मों से एंटरटेन करता है। पिछले 2 साल में 11 फ्लॉप फिल्में दे चुका है, लेकिन उससे उनके स्टारडम पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। अब तक तो आप समझ गए होंगे कि हम किसकी बात कर रहे हैं, अगर नहीं तो आपको बता देते हैं कि यहां बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार की बात हो रही है। जिनकी पहली फीस 5 हजार थी, लेकिन आज वह कई बिजनेस चलाते हैं और साथ ही सबसे ज्यादा फीस लेते हैं।

    यह भी पढ़ें: Housefull 5 देखकर हो गया भेजा फ्राई? तो आज ही ओटीटी पर देख लें Akshay Kumar की ऑल टाइम फेवरेट फिल्में

    akshay Kumar Networth

    पिंकविला से खास बातचीत करते हुए खुद अक्षय ने इस बात का जिक्र किया था कि उन्हें पहली फिल्म 'दीदार' के लिए 5 हजार रुपए मिले थे। फोर्ब्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अब वही सुपरस्टार एक प्रोजेक्ट से तकरीबन 60 से 145 करोड़ तक कमाता है। इतना ही नहीं, अक्षय कुमार खुद के प्रोडक्शन में फिल्में बनाते हैं और प्रॉफिट शेयर करते हैं।

    क्या-क्या बिजनेस करते हैं अक्षय कुमार?

    अक्षय कुमार न सिर्फ एक बेहतरीन अभिनेता है, बल्कि एक अच्छे बिजनेसमैन भी हैं, जिन्होंने अलग-अलग फील्ड में अपने कदम जमाए हुए हैं। उनका खुद का प्रोडक्शन हाउस है, जिसका नाम 'केप ऑफ गुड फिल्म्स' है। इसके अलावा एक्टर का खुद का एथलीट फैशन ब्रांड है। अक्षय कुमार कितने बड़े खिलाड़ी हैं ये तो हम सब जानते हैं, वह मुंबई के अंधेरी स्पोर्ट्स क्लब में अपनी मार्शल आर्ट्स क्लास तो चलाते ही हैं, लेकिन GQ की रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने वर्ल्ड कबड्डी लीग में खालसा वॉरियर और प्रो कबड्डी लीग में बंगाल वॉरियर्स खरीदी हुई है।

    akshay house

    सिर्फ इन फील्ड में ही नहीं, गेमिंग इंडस्ट्री में भी अक्षय कुमार काफी एक्टिव हैं। पबजी बंद होने के बाद वह खुद का गेम Fau-G लेकर आए, जिसमें से 20% का प्रॉफिट भारत के वीर ट्रस्ट में दिया गया। अक्की ने इसके अलावा रतन टाटा के साथ मिलकर 2019 में हेल्थ टेक का स्टार्टअप किया था, इसी के साथ उन्होंने राणा दागुबत्ती के साथ मिलकर सोशल स्वैग करके एक ऐसा प्लेटफॉर्म बनाया था, जिसे फैंस सितारों से मास्टर क्लास के जरिए जुड़ सकते हैं।

    कितने करोड़ की है अक्षय कुमार की नेटवर्थ?

    बिजनेस ओपन करने और फिल्मों से पैसा कमाने के अलावा रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय कुमार ने कई प्रॉपर्टी भी खरीदी हुई हैं। उनका जहां जुहू में 80 करोड़ का सी फेस डुप्लेक्स अपार्टमेंट हैं, वहीं टोरंटो, कनाडा में भी अभिनेता ने कई घर खरीदे हुए हैं। इसके अलावा अक्षय कुमार का गोवा में एक विला है और मॉरिशस में बीच हाउस है। अपने बिजनेस, प्रॉपर्टी और फिल्मों से कुल मिलाकर अक्षय कुमार की नेटवर्थ तकरीबन 2500 करोड़ की है।

    यह भी पढ़ें: Housefull 5 Collection Day 18: हाउसफुल 5 का नहीं कोई मुकाबला! मंडे टेस्ट में अक्षय कुमार की फिल्म ने किया शॉकिंग कलेक्शन