Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन 10 बॉलीवुड जोड़ियों की उम्र में है अच्छा खासा अंतर, एक ने तो 29 साल बड़े एक्टर से रचाई है शादी

    Updated: Mon, 26 May 2025 07:25 PM (IST)

    Bollywood Couples Age Difference बॉलीवुड कपल हमेशा से किसी न किसी वजह से चर्चा का विषय बने रहते हैं। आज हम आपको उन 10 अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपने सुपरस्टार्स पतियों से उम्र में काफी छोटी हैं। इस लिस्ट में एक एक्ट्रेस ऐसी भी है जो हसबैंड से 29 साल छोटी है।

    Hero Image
    बी टाउन कपल एज डिफरेंस (फोटो क्रेडिट- जागरण)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Actress Older Husband: न उम्र की सीमा हो... फिल्म प्रेम गीत के होठों से छू लो तुम गाने के ये लिरिक्स असल जिंदगी में सिनेमा जगत के तमाम सेलेब्स पर पूरी तरह से फिट बैठते हैं। बी टाउन के कई ऐसे स्टार्स कपल हैं, जिनके बीच उम्र का फासला काफी अधिक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस आधार पर आज हम आपको हिंदी सिनेमा की उन 10 अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो रियल में अपने हसबैंड से काफी छोटी हैं। इस लिस्ट में एक नाम ऐसा भी है, जिसका पति उनसे 29 साल बड़ा है। 

    हेमा मालिनी-धर्मेंद्र (Hema Malini-Dharmendra)

    अभिनेता धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की जोड़ी हर किसी की फेवरेट मानी जाती है। धर्मेंद्र ने हेमा से दूसरी शादी रचाई थी, इस आधार पर इनकी उम्र में अंतर होना लाजिमी है। दरअसल हेमा अपने पति से उम्र में 13 साल छोटी हैं। 

    ये भी पढ़ें- Dilip Kumar की नातिन ने सिनेमा में अजमाई किस्मत! 20 साल के करियर के बाद भी नहीं मिला स्टारडम

    फोटो क्रेडिट- फेसबुक

    दिलीप कुमार-सायरा बानो (Dilip Kumar-Saira Banu)

    इस सूची में दिलीप कुमार और सायरा बानो का नाम भी शामिल है। इन दोनों की उम्र में भी काफी फासला था। दरअसल जब दिलीप साहब ने सायरा संग निकाह किया तो उस वक्त उनकी उम्र 44 साल थी और सायरा 22 साल की थीं। इस तरह से ट्रेजडी किंग अपनी पत्नी से दोगुने बड़े थे।

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    राजेश खन्ना-डिंपल कपाड़िया (Rajesh Khanna-Dimple Kapadia) 

    हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना और उनकी पत्नी डिंपल कपाड़िया की उम्र में भी काफी फर्क था। डिंपल ने खुद से करीब 15 साल बड़े राजेश के साथ शादी रचाई थी। हैरान करने वाली बात ये है कि जब उनकी शादी हुई थी तब वह 16 वर्ष की थी। 

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    बोनी कपूर-श्रीदेवी (Boney Kapoor-Sridevi)

    बॉलीवुड की लेडी सुपरस्टार रहीं श्रीदेवी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। उन्होंने फिल्ममेकर बोनी कपूर के साथ शादी रचाई थी। श्रीदेवी अपने पति से उम्र में 9 साल छोटी थीं। 

    फोटो क्रेडिट- फेसबुक

    कबीर बेदी-परवीन दोसांझ (Kabir Bedi-Praveen Dusanj)

    अभिनेता कबीर बेदी की निजी जिंदगी काफी रंगीन रही है। चार शादियां करने वाले कबीर हमेशा से पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहे हैं। उन्होंने ब्रिटिश मूल की एक्ट्रेस परवीन दोसांझ के साथ चौथी रचाई है, जोकि उनसे उम्र में 29 साल छोटी हैं। 

    फोटो क्रेडिट- फेसबुक

    सैफ अली खान-करीना कपूर (Saif Ali Khan-Kareen Kapoor)

    सुपरस्टार सैफ अली खान ने अभिनेत्री अमृता सिंह से तलाक के बाद एक्ट्रेस करीना कपूर से दूसरी शादी रचाई। बता दें कि करीना सैफ से उम्र में 10 साल छोटी हैं।

     

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    रणबीर कपूर-आलिया भट्ट (Ranbir Kapoor-Alia Bhatt)

    मौजूदा समय में बी टाउन के सबसे चहेते कपल के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का नाम शामिल होता है। आलिया अपने पति रणबीर से 10 साल छोटी हैं। इनकी एक बेटी भी है, जिसका नाम राहा कपूर है। 

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    रितेश देशमुख-जेनेलिया डिसूजा (Riteish Deshmukh-Genelia D' Souza) 

    एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा ने एक्टर रितेश देशमुख के साथ साल 2012 में धूमधाम से शादी रचाई थी। तब से लेकर अब तक ये कपल खुशहाल तरीके से शादीशुदा जीवन जी रहा है। इन दोनों के बीच 9 साल का ऐज डिफरेंस है।

     

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    अक्षय कुमार-ट्विंकल खन्ना (Akshay Kumar-Twinkle Khanna)

    बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की जोड़ी सबसे बेस्ट मानी जाती है। हालांकि, इन दोनों की उम्र में भी काफी गेप देखने को मिलता है। ट्विंकल अक्की से 6 साल छोटी हैं। 

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी (Sidharth Malhotra-Kiara Advani)

    साल 2023 में अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा संग एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने शादी रचाई थी। जल्द ही कियारा अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं। कियारा अपने पति से उम्र में 7 साल छोटी हैं।

     

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    इनके अलावा कई और ऐसे फिल्मी सितारे हैं, जिन्होंने असल जिंदगी में एक दूसरे को हमसफर चुना है और उनकी उम्र में भी काफी अंतर है। 

    ये भी पढ़ें- Year Ender: 2024 में इन सितारों का दिल हुआ छल्ली-छल्ली, एक झटके में टूटा सालों पुराना रिश्ता