Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    War 2: ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' के लिए मुंबई आया 300 साल पुराना जापानी मठ, शूट हुआ जबरदस्त एक्शन सीन!

    अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित वार 2 में वो कुछ नया करने की कोशिश कर रहे हैं। फिल्म के कई सीन जापान भी शामिल है। दिलचस्प बात ये है कि ऋतिक के जापान जाने के बजाय ये उनके पास आ गया है। अभिनेता ने वाईआरएफ स्टूडियो में एक रोमांचक एक्शन सीन फिल्माया है जिसमें एक जापानी मठ का सेट शामिल है। इस सीक्वेंस को से-योंग ओह द्वारा कोरियोग्राफ किया गया था।

    By Vaishali Chandra Edited By: Vaishali Chandra Updated: Tue, 19 Mar 2024 04:00 PM (IST)
    Hero Image
    ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' के लिए मुंबई आया जापानी मठ, (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ऋतिक रोशन स्टारर 'वॉर 2' की शूटिंग जोर-शोर से आगे बढ़ रही है। फिल्म को इस बार अयान मुखर्जी डायरेक्टर कर रहे हैं। ऐसे में वो पिछली 'वॉर' से भी ज्यादा धमाकेदार फिल्म बनाने के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'वॉर' एक एक्शन फिल्म थी। ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के बीच जबरदस्त एक्शन सीन फिल्माए गए थे। पार्ट 1 की शूटिंग के लिए फिल्म को मोरक्को, पुर्तगाल और इटली समेत दुनियाभर के कई बड़े शहरों में शूट किया गया था।

    यह भी पढ़ें- 'शैतान' आर माधवन ने अपनी खरीदी सबसे महंगी चीज से उठाया पर्दा, रखने के लिए भारत नहीं दुबई में मिली जगह

    ऋतिक के लिए मुंबई आया जापान

    'वॉर 2' में मेकर्स कई नई लोकेशन एक्सप्लोर करेंगे। इनमें से एक जापान है। यहां भी एक दिलचस्प बात ये है कि फिल्म के लिए जापान को मुंबई लाया गया है। मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार, 'वॉर 2' के लिए मुंबई के अंधेरी स्थित यश राज फिल्म्स के स्टूडियो में जापानी मोनेस्ट्री का एक बड़ा सेट तैयार किया गया, जहां ऋतिक रोशन ने एक खतरनाक फाइट सीन शूट किया। इस सीक्वेंस को से-योंग ओह ने कोरियोग्राफ किया, जिन्होंने पहले 'पठान' (2023) में प्रोडक्शन हाउस के साथ काम किया था।

    300 साल पुराने मठ में होगी फाइट

    'वॉर 2' वाईआरएफ के स्पाई यूनिवर्स में लेटेस्ट एडिशन है। फिल्म के प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा एक्शन सीन्स को सबसे अलग टच देना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने 'वॉर 2'  में 12 एक्शन डायरेक्शन को हायर किया है। फिल्म में इस बार एक्शन जापान में होते हुए दिखाया जाएगा। ऐसे में 'वॉर 2'  के लिए हिल टॉप पर 300 साल पुराने मठ से प्रेरित एक मोनेस्ट्री बनाई गई है, जिसे आर्ट डायरेक्टर रजत पोद्दार और उनकी टीम ने तैयार किया है।

    यह भी पढ़ें- Chandni Bar 2: तब्बू की फिल्म 'चांदनी बार' का बनेगा सीक्वल, क्या इस बार भी बटोरेगी नेशनल अवॉर्ड ?

    कब रिलीज होगी 'वॉर 2' ?

    'वॉर 2'  के इस एक्शन सीक्वेंस में ऋतिक रोशन योद्धा भिक्षुओं से फाइट करते हुए नजर आएंगे। शूटिंग से पहले, ऋतिक  ने हफ्तों तक मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग ली और  जापानी तलवार कटाना को चलाना भी सीखा। 'वॉर 2' की रिलीज की बात करें, तो फिल्म साल 2025 में गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हो सकती है।