Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'शैतान' आर माधवन ने अपनी खरीदी सबसे महंगी चीज से उठाया पर्दा, रखने के लिए भारत नहीं दुबई में मिली जगह

    Updated: Tue, 19 Mar 2024 03:18 PM (IST)

    बॉलीवुड एक्टर आर माधवन लंबे वक्त बाद सिल्वर स्क्रीन पर नजर आ रहे हैं। फिल्म शैतान के साथ एक्टर थिएटर्स में वाहवाही लूट रहे हैं। हाल ही में रिलीज हुई इस फिल्म को खूब प्यार मिल रहा है। शैतान में आर माधवन के साथ अजय देवगन और ज्योतिका भी लीड रोल में हैं लेकिन सबसे ज्यादा इम्प्रेस माधवन ही कर रहे हैं।

    Hero Image
    माधवन ने अपनी खरीदी सबसे महंगी चीज से उठाया पर्दा, (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आर माधवन इन दिनों फिल्म 'शैतान' के साथ दर्शकों को एंटरटेन कर रहे हैं। फिल्म में उनका नेगेटिव किरदार लोगों को खूब पसंद आ रहा है। इस बीच एक्टर अपनी खरीदी सबसे महंगी चीज को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेलेब्स को लग्जरी चीजों का शौक होता है। ऐसे में घर से लेकर एक्सपेंसिव गाड़ियों तक, महंगी चीजों की लंबी लाइन होती है, लेकिन आर माधवन ने कुछ हटकर किया है।

    यह भी पढ़ें- Chandni Bar 2: तब्बू की फिल्म 'चांदनी बार' का बनेगा सीक्वल, क्या इस बार भी बटोरेगी नेशनल अवॉर्ड ?

    माधवन की सबसे महंगी चीज

    शैतान एक्टर ने घर और गाड़ी से परे एक याट खरीदी है। एक्टर ने बताया कि उनके घर के बाद ये उनकी खरीदी दूसरी सबसे महंगी चीज है। आर माधवन ने भी बताया कि उन्होंने ऐसा कैप्टन का लाइसेंस हासिल करने के लिए किया, जो उनका सपना था। द इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में एक्टर ने कहा, "सबसे महंगी चीज जो मैंने खरीदी है, वो मेरा घर है, जो मेरे पास है। ये काफी महंगा है। क्या तीन लोगों के परिवार को इतने बड़े घर की जरूरत है? बिल्कुल नहीं, लेकिन उस घर के अलावा जो सबसे महंगी चीज मुझे मिली वो एक यॉट थी।"

    माधवन को बनना था कैप्टन

    उन्होंने आगे कहा, "मैंने इसे खरीदा, क्योंकि मैं हमेशा कैप्टन का लाइसेंस लेना चाहता था और कोविड के दौरान मेरे पास करने के लिए कुछ नहीं था इसलिए मैंने एग्जाम दिया और इसमें मुझे छह महीने लग गए। तो, अब मैं एक लाइसेंस प्राप्त कप्तान हूं, जो 40 फुट की यॉट या नाव चला सकता है। ये मेरी बकेट लिस्ट में शामिल था, इसलिए मैंने यॉट खरीदी और इसका पूरा लुत्फ उठा रहा हूं।"

    यह भी पढ़ें- Shaitaan Box Office Day 10: 'शैतान' के खौफ से थरथराया बॉक्स ऑफिस, वीकेंड पर 100 करोड़ के पार पहुंचा बिजनेस

    रातभर देखते हैं डॉल्फिन

    आर माधवन ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया कि यॉट उन्हें निर्वाण की ओर ले जाता है। एक्टर ने कहा, "ये मेरे लिए लिखने की जगह है। मैं इसे समुद्र में ले जाता हूं और रात भर पार्क करता हूं, जब मैं अपनी कहानियां लिखता हूं तो मैं डॉल्फिन को चारों ओर उछलते हुए देखता हूं, ये मेरी जिंदगी की खरीदी सबसे अच्छी चीज है। इसे दुबई में पार्क किया गया है। इसने मुझे निर्वाण के बहुत करीब ला दिया है।"