Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Salman Khan: एक्टर सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग, बाइक से आए थे शूटर, वायरल हुआ गोलीबारी का वीडियो

    Updated: Sun, 14 Apr 2024 08:47 AM (IST)

    बॉलीवुड के दबंग एक्टर Salman Khan तगड़ी स्टारडम एन्जॉय करते हैं। पॉपुलैरिटी होने के साथ ही उनसे जुड़ी कुछ कंट्रोवर्सी भी है। सलमान को लेकर पिछले कुछ महीनों से खबरें आ रही हैं कि उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई है। उन्हें कई बार जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है। वहीं रविवार सुबह उनके घर के बाहर एक हादसा हो गया।

    Hero Image
    बॉलीवुड एक्टर सलमान खान. फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर के बाहर एक बड़ा हादसा हो गया। मुंबई में उनके गैलेक्स अपार्टमेंट के बाहर रविवार सुबह फायरिंग हुई। इस हादसे को देखते हुए एक्टर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यूज एजेंसी एएनआई की ओर से सलमान खान के घर के बाहर हुए इस हादसे को कन्फर्म किया गया है। इससे जुड़ा एक वीडियो काफी सर्कुलेट हो रहा है। हमला करने वाले दो लोग थे, जो बाइक से आए थे। हादसे की जानकारी होते ही मुंबई पुलिस मौके पर इन्वेस्टिगेशन के लिए पहुंच गई।

    इसकी जानकारी सामने नहीं आई है कि हादसे के वक्त सलमान खान घर में थे या नहीं। मुंबई पुलिस की ओर से स्टेटमेंट जारी किया गया है कि उन्हें तीन राउंड फायरिंग की घटना की जानकारी मिली। मौके पर क्राइम ब्रांच की टीम मौजूद है। 

    वायरल हुआ ये वीडियो

    मिल चुकी है जान से मारने की धमकी

    सलमान खान को कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। कुख्यात गैंग्सटर लॉरेंस बिश्नोई कई बार एक्टर को जान से मारने की धमकी दे चुके हैं। 

    सलमान खान के पास फिलहाल वाई प्लस सुरक्षा है। पिछले साल एक्टर के ऑफिस में एक धमकी भरा ईमेल भेजा गया था। सलमान के करीबी प्रशांत गुंजालकर को रोहित गर्ग से धमकी भरा मेल मिला था। 

    यह भी पढ़ें: दिखावटी होती हैं इंडस्ट्री की शादियां, Nora Fatehi ने बताई अंदर की बात, कहा- लोग अपने पति-पत्नी का इस्तेमाल...