Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान का शो Bigg Boss OTT 3 हुआ कैंसिल? मेकर्स ने इस वजह से लिया फैसला

    Updated: Sat, 13 Apr 2024 11:38 PM (IST)

    बिग बॉस फैंस का पसंदीदा रियलिटी शो में से एक है। फिर चाहें यह टीवी पर आए या ओटीटी पर दर्शक इसे हर जगह प्यार देते हैं। यही वजह है कि यह शो इतना हिट हो जाता है। अब ऑडियंस बिग बॉस ओटीटी के 3 सीजन का इंतजार कर रही है जिसे लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है कि यह शो इस साल नहीं आने वाला है।

    Hero Image
    बिग बॉस ओटीटी 3 को लेकर आई ये खबर (Photo Credit: X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस फैंस के पसंदीदा शो में से एक है। इस रियलिटी शो के टीवी पर अभी तक 17 सीजन आ चुके हैं और इसके सभी सीजन हिट हुए हैं। इस शो की इतनी लोकप्रियता के बाद मेकर्स इसका डिजिटल वर्जन लेकर आए थे, जिसे बिग बॉस ओटीटी कहा गया। इसे भी दर्शकों ने काफी प्यार दिया और यही वजह है कि इसके भी दोनों सीजन हिट हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब फैंस बिग बॉस ओटीटी 3 का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अब इससे जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसे सुनने के बाद फैंस को तगड़ा झटका लग सकता है। ऐसा बताया जा रहा है कि इस साल ओटीटी पर बिग बॉस नहीं आने वाला है।

    यह भी पढ़ें: टीवी की इस खूबसूरत एक्ट्रेस ने ठुकराया Bigg Boss OTT 3 का ऑफर, शो के लिए कह दी ये बात

    सीजन 3 को लेकर आई ये खबर

    बता दें कि बिग बॉस ओटीटी सीजन 1 दिव्या अग्रवाल ने जीता था। वहीं, ओटीटी सीजन 2 की ट्रॉफी एल्विश यादव ने अपने नाम की थी। इसके तीसरे सीजन को लेकर यह कहा जा रहा था कि यह 15 मई से शुरू हो सकता है, लेकिन अब इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स ओटीटी सीजन 3 को लेकर कोई प्लानिंग नहीं कर रहे।

    इस वजह से लिया फैसला?

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसा बताया जा रहा है कि कलर्स और जियो सिनेमा ने इस बार बिग बॉस ओटीटी का सीजन 3 नहीं लाने का फैसला किया है। इसकी वजह यह है कि हाल ही में बिग बॉस 17 खत्म हुआ है, फिर ओटीटी शुरू हो जाएगा और उसके बाद बिग बॉस 18 आ जाएगा। ऐसे में ऑडियंस बैक टू बैक इसे देख कर ऊब सकती है।

    ऐसे में इसके मेकर्स थोड़ा गैप लेकर नए सीजन को लाना चाहते हैं। हालांकि, अभी तक कलर्स या फिर जियो ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। अभी तक ओटीटी सीजन 3 शुरू नहीं हुआ है, लेकिन इस सीजन के लिए शीजान खान, शहजादा धामी, प्रतीक्षा होनमुखे, दलजीत कौर समेत कई कंटेस्टेंट्स के नाम भी सामने आ चुके हैं।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3 में ये सेलेब्स मचा सकते हैं तूफान? इस कंटेस्टेंट का एल्विश यादव संग है भाईचारा