Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करोड़ों के मालिक Salman Khan फटी टी-शर्ट में हुए स्पॉट, यूजर्स बोले- 'हम करें तो भिखारी'

    Updated: Wed, 10 Apr 2024 05:46 PM (IST)

    Salman Khan बॉलीवुड इंडस्ट्री के मेगा सुपरस्टार माने जाते हैं। इसके बावजूद आए दिन वह अपनी सादगी से फैंस का दिल जीतते रहते हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर सलमान खान की एक लेटेस्ट तस्वीर सामने आई है जिसमें वह फटी हुई टी-शर्ट में स्पॉट हुए हैं। भाईजान की इस फोटो को लेकर अब उनकी सिंपलसिटी की जमकर तारीफ की जा रही है।

    Hero Image
    फटी टी-शर्ट पहने दिखे सलमान खान (photo credit-Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा के भाईजान यानी सलमान खान (Salman Khan) के स्टारडम के चर्चे जगजाहिर हैं। अपनी सादगी को लेकर भी टाइगर 3 कलाकार अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। खासतौर पर अपने केजुएल पहनावे की वजह से सलमान का नाम लाइमलाइट बटोरता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बार भी ही ऐसा कुछ हुआ है, क्योंकि सोशल मीडिया पर सलमान खान की एक लेटेस्ट तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें वह फटी हुई टी-शर्ट पहने हुए दिखाई दे रहे हैं। दबंग खान के इस अंदाज को देखकर अब उनकी सिंपलसिटी की जमकर प्रशंसा की जा रही है। 

    सलमान ने पहनी फटी टी-शर्ट

    कुछ दिन पहले सलमान खान और उनके पिता सलीम खान की एक तस्वीर सामने आई। जिसे भाजपा विधायक आशीष शेलार ने शेयर किया। इस फोटो में अब गौर करने वाली बात सामने आई है। इंस्टेंट बॉलीवुड ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर इसी तरफ को अपलोड किया है। 

    जिसमें आप देख सकते हैं कि सलमान खान ने जो ग्रे कलर की टी शर्ट पहनी हुई है, वह फटी हुई और उसमें एक छेद हो रहा है। बॉलीवुड के सबसे सफल कलाकार होने के बावजूद इस अंदाज में भाईजान को देखकर फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। 

    मालूम हो कि सलमान खान की ये फोटो उनके घर की है, जहां आशीष शेलार ने उनसे मुलाकात की है। ये पहला मौका नहीं है, जब इसी तरह की तस्वीरों को लेकर सलमान चर्चा में हैं, इससे पहले वह फटे जूते के साथ भी स्पॉट हो चुके हैं। 

    फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन

    सलमान खान की इस फोटो को देखने के बाद फैंस तरह के रिएक्शंस दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है- भाईजान करें तो सिंपलसिटी और गरीब आदमी करे तो कंजूस।

    दूसरे यूजर ने कहा है- करोड़ों की सिंपलसिटी। तो वहीं एक अन्य यूजर का मानना- अरे सलमान भाई बड़े सिंपल आदमी हैं और उनकी दिल भी काफी सिंपल हैं। इस तरह से तमाम प्रशंसक अपनी राय रख रहे हैं। 

    ये भी पढ़ें- Anant Ambani की बर्थडे पार्टी में सलमान खान ने बांधा समां, B Praak संग 'एनिमल' के गाने पर मिलाए सुर-ताल