Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Anant Ambani Birthday: सलमान खान ने ओरी को देखकर फेर लिया मुंह? यूजर्स बोले- भाई के सामने करके दिखा जरा

    Updated: Wed, 10 Apr 2024 03:07 PM (IST)

    Anant Ambani के जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने के लिए जामनगर हाल ही में सलमान खान से लेकर बीप्राक जैसे सितारे पहुंचें थे। इस पार्टी में शामिल हुए सलमान खान की कई वीडियोज और फोटोज वायरल हुई। अब हाल ही में सलमान खान और ओरी की एक फोटो वायरल हो रही है। जिसमें दबंग खान उन्हें रॉयल इग्नोर कर रहे हैं।

    Hero Image
    Anant Ambani की पार्टी में Salman Khan ने ओरी को देखकर फेर लिया मुंह/ photo- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओरहान अवात्रमणि उर्फ ओरी करते क्या हैं, इसका पता शायद किसी को नहीं हैं, लेकिन बॉलीवुड सितारों संग उनके संबंध कितने अच्छे हैं, इस बात से हर कोई वाकिफ है। कटरीना कैफ से लेकर दीपिका पादुकोण जैसे बड़े-बड़े सितारों तक बड़ी-बड़ी पार्टीज में पोज देने वाले ओरी हाल ही में अनंत अंबानी की बर्थडे पार्टी को अटेंड करने के लिए पहुंचे है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनंत अंबानी (Anant Ambani) की इस पार्टी में सलमान खान से लेकर बीप्राक सहित कई सितारे शामिल हुए थे। इस पार्टी से अब हाल ही में एक तस्वीर इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रही है, जिसमें सलमान खान को देखकर लोग ऐसा अंदाजा लगा रहे हैं कि वह सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर Orry को रॉयल इग्नोर कर रहे हैं।

    सलमान खान-ओरी की ये तस्वीर हुई इंटरनेट पर वायरल

    अनंत अंबानी की बर्थडे पार्टी में सलमान खान ने सिंगर बीप्राक के साथ मिलकर कितना धमाल मचाया है, इसकी कई झलकियां हम वायरल वीडियोज में पहले ही देख चुके हैं। हालांकि, अब ओरी और सलमान खान की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें हमेशा की तरह ओरी मस्ती के मूड में दिखाई दे रहे हैं, लेकिन उनके पास में खड़े बॉलीवुड के दबंग सलमान खान उनकी तरफ देख भी नहीं रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: Salman Khan की सिंगिंग का उड़ा मजाक, सुनते ही बोले यूजर्स- इतना अच्छा टैलेंट है कि अब दोबारा मत गाना

    इस वायरल फोटो को देखकर कई यूजर्स भी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं और फोटो के नीचे मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। फोटो को ओरी के एक फैन क्लब ने ही इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

    यूजर्स ने ली Orry की फोटो पर चुटकी

    सलमान खान ने जिस तरह से ओरी को इग्नोर किया है, उसे देखकर लोगों की हंसी नहीं रुक रही है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "भाई सिग्मा हैं, वो एंटरटेन नहीं करेंगे"। दूसरे यूजर ने लिखा, "दम है तो भाई के दिल पर हाथ रखकर फोटो खींचकर दिखा"।

    अन्य यूजर ने लिखा, "सलमान भाई ने ओरी को उसकी औकात दिखा ही दी, ऐसा सिर्फ भाईजान ही कर सकते हैं"। आपको बता दें कि ओरी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह सेलिब्रिटी के साथ फोटो खिंचवाने के 15 से 20 लाख रुपए लेते हैं।

    यह भी पढ़ें: Anant Ambani की बर्थडे पार्टी में सलमान खान ने बांधा समां, B Praak संग 'एनिमल' के गाने पर मिलाए सुर-ताल