बेटिंग ऐप के प्रचार में बुरे फंसे ये 25 स्टार्स, पुलिस ने मामले में दर्ज की FIR
बेटिंग ऐप्स का प्रचार करने के मामले में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स के बाद अब टॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर्स के खिलाफ कार्रवाई की गई है। पुलिस ने एक्शन लेते हुए कुछ टॉप स्टार्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। इसके बाद संभावना है कि तेलंगाना फिल्म इंडस्ट्री और सरकार के बीच विवाद खड़ा हो सकता है। आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बेटिंग ऐप का प्रचार कई पॉपुलर सेलिब्रिटी करते हैं, लेकिन कुछ अवैध सट्टेबाजी के ऐप्स का प्रचार करने के मामले में सेलेब्स की मुश्किलें बढ़ जाती हैं। इन दिनों बेटिंग ऐप का प्रमोशन करने की वजह से कुछ स्टार्स की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। आइए जानते हैं कि अब किन स्टार्स के ऊपर इस मामले में गाज गिरी है।
टॉलीवुड के कई पॉपुलर सितारों के खिलाफ बेटिंग ऐप का प्रचार करने के मामले में एक्शन लिया गया है। इस लिस्ट में मशहूर अभिनेता राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज, विजय देवरकोंडा और मांचू लक्ष्मी समेत 25 अन्य सेलेब्रिटीज का नाम शामिल है। बता दें कि अवैध ऐप का प्रचार करने के आरोप में तमाम सेलेब्स के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। ऐप को प्रमोट करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। यह मामला बिजनेसमैन फनींद्र शर्मा की शिकायत के बाद दर्ज किया गया।
समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक, साइबराबाद पुलिस स्टेशन में सट्टेबाजी ऐप्स के प्रचार के मामले में 6 टॉलीवुड एक्टर्स और 19 इन्फ्लुएंसर्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें- Venkatesh Daggubati के फैंस के लिए सरप्राइज, Sankranthiki Vasthunam देखने के लिए नहीं करना होगा इंतजार
Photo Credit- Instagram
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि एफआईआर में कहा गया है कि सोशल मीडिया ये सेलेब्रिटीज और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स विज्ञापनों के जरिए अवैध बेटिंग ऐप्स और वेबसाइट्स को प्रमोट करने का काम कर रहे थे, जिससे लाखों रुपये का लेन-देन हो रहा था। इतना ही नहीं, यह भी कहा गया है कि इस तरह की गतिविधियां मिडिल क्लास और लोअर मिडिल क्लास परिवारों के सामने आर्थिक संकट पैदा कर रही हैं।
इस मामले में हैदराबाद और साइबराबाद पुलिस ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के खिलाफ बेटिंग ऐप्स का प्रचार करने को लेकर हाल ही में मामला दर्ज किया था, लेकिन इस तरह के केस में पहली बार इंडस्ट्री के पॉपुलर सितारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
Photo Credit- Instagram
मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने मामले में क्या कहा है?
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले में तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी साफ कर चुके हैं कि सरकार फिल्म इंडस्ट्री के साथ बिल्कुल खड़ी है, लेकिन कानून के साथ किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा।
गौर करने की बात है कि टॉलीवुड सितारों के खिलाफ दर्ज हुआ यह मामला सरकार और तेलंगाना फिल्म इंडस्ट्री के बीच विवाद पैदा कर सकता है। बता दें कि अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के समय भी फिल्म इंडस्ट्री और सरकार के बीच विवाद खड़ा हुआ था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।