Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'योद्धा' और 'मेरी क्रिसमस' के क्लैश पर Karan Johar ने निकाली थी भड़ास, अब फिल्ममेकर ओनिर ने दिया मुंहतोड़ जवाब

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Wed, 19 Jul 2023 10:55 AM (IST)

    कुछ दिनों पहले करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी योद्धा की रिलीज डेट अनाउंस की गई जो कि इस साल दिसंबर में आ रही है। वहीं कटरीना कैफ की फिल्म मेरी क्रिसमस की रिलीज डेट भी सामने आ गई है जो फिल्म योद्धा के साथ रिलीज हो रही है। ऐसे में करण जौहर ने मेकर्स पर तंज कसा था जिसका फिल्ममेकर ओनिर ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया है।

    Hero Image
    File Photo of Onir and Karan Johar

    नई दिल्ली, जेएनएन। डायरेक्टर करण जौहर (Karan Johar) इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। उनके निर्देशन में बनी 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' 21 जुलाई को रिलीज होने वाली है। इसी साल उनके प्रोडक्शन में बनकर तैयार हुई 'योद्धा' भी रिलीज हो रही है, जिसकी रिलीज डेट 15 दिसंबर है। हाल ही में सोशल मीडिया पर करण जौहर का गुस्सा फूटा, जब 'मेरी क्रिसमस' के मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज डेट भी 15 दिसंबर ही घोषित की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सामने आई रिलीज डेट से यह साफ हो गया है कि दिसंबर में दो बड़ी फिल्मों के बीच क्लैश होने वाला है। ऐसे में इस क्लैश को निशाना बनाते हुए फिल्ममेकर करण जौहर ने हाल ही में तंज भरा पोस्ट शेयर किया था, जिसपर फिल्ममेकर ओनिर ने उन्हें करारा जवाब दिया है।

    ओनिर का करण जौहर पर तंज

    ओनिर ने करण जौहर के डबल स्टैंडर्ड पर ताना मारते हुए ट्वीट किया, ''बड़े बजट की बॉलीवुड रिलीज वाले कितने परेशान हो जाते हैं, जब उसी दिन दूसरी बड़े बजट की फिल्म रिलीज हो, और वो बात करते हैं कि कैसे हम सबको एक दूसरे की देखभाल करनी चाहिए, लेकिन वह तब एक बार भी नहीं सोचते जब वह छोटे बजट की फिल्म को कम शो तक सीमित कर देते हैं।''

    करण जौहर ने जताई थी नाराजगी

    सोमवार को मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट 15 दिसंबर अनाउंस की, जो कि 'योद्धा' से क्लैश कर रही है। करण जौहर ने इस क्लैश पर नाराजगी जताई थी। उन्होंने पोस्ट किया

    ''एक फोन कॉल के बिना किसी फिल्म को क्लैश करना स्टूडियो और निर्माताओं के लिए आगे बढ़ने का रास्ता नहीं है...अगर हम इन कठिन और चैलेंजिंग दिनों में भी एकता नहीं दिखा पाते हैं, तो हमारा भाईचारा व्यर्थ है।''

    बता दें कि योद्धा की रिलीज डेट पहले 7 जुलाई थी, जिसे आगे बढ़ाकर 15 दिसंबर कर दिया गया।

    'मेरी क्रिसमस' कटरीना कैफ और विजय सेतुपति की फिल्म है। पहली बार साउथ और बॉलीवुड इंडस्ट्री के दो यह दो बड़े कलाकार स्क्रीन स्पेस शेयर करते दिखेंगी। फिल्म के डायरेक्टर श्रीराम राघवन हैं। जबकि, प्रोड्यूसर रमेशा तौरानी और संजय राउतरे हैं। वहीं, 'योद्धा' में सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड एक्टर होंगे। फिल्म को करण जौहर की प्रोडक्शन कंपनी धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है। यह एक्शन से भरपूर फिल्म है, जिसमें दिशा पाटनी और राशि खन्ना भी लीड रोल में दिखाई देंगी।