Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Katrina Kaif video: नशे में धुत्त कटरीना कैफ ने एक्स को किया था कॉल, सालों बाद एक्ट्रेस का चौंकाने वाला खुलासा

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Tue, 14 Feb 2023 01:02 PM (IST)

    Katrina Kaif Revealed Her Secret In Latest Video एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने खुद को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। इनमें उन्होंने दूसरे के फोन चेक करने की आदत से लेकर अपने एक्स तक कई बातों का खुलासा किया।

    Hero Image
    Katrina Kaif Revealed Her Secret In Latest Video, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Katrina Kaif Revealed Her Secret In Latest Video: कटरीना कैफ बॉलीवुड की ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो अपनी फिल्मों से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। ब्रेक अप हो या शादी, एक्ट्रेस ने अपने रिलेशनशिप को लेकर हर बार सुर्खियां बटोरी है। अब कटरीना ने खुद लेकर कुछ खुलासे किए हैं, जो चौंका देने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कटरीना ने खोले अपने राज

    कटरीना कैफ ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में एक्ट्रेस अपनी दोस्त मिनी माथुर और करिश्मा कोहली के साथ नजर आ रही हैं, जो एक्ट्रेस के ब्यूटी ब्रांड के लिए शेयर किया गया है। वीडियो में तीनों एक गेम खेल रही हैं, जहां कुछ सवालों के जवाब देने हैं और अगर जवाब हां में हुआ तो फिर सामने रखा केक खाना पड़ेगा।

    दूसरे के फोन में कर चुकी हैं ताकाझांकी

    गेम का सबसे पहला सवाल होता है कि क्या कभी दूसरे के फोन में ताकाझांकी की है। इस पर कटरीना केक खाती हैं और हां में सिर हिलाती है। उनकी बगल में बैठी मिनी मथुर ये सब देखकर कहती हैं कि विक्की कौशल को अपना पासवर्ड बदल लेना चाहिए।

    View this post on Instagram

    A post shared by Kay Beauty By Katrina (@kaybykatrina)

    विक्की कौशल को बदलना चाहिए पासवर्ड

    इतना सुनते ही कटरीना कहती हैं कि वो पहले ऐसा करती, जब वो नासमझ थीं, लेकिन अब वो बदल चुकी हैं और समझदार हो गई हैं। यहां तक कि अगर कोई उनके बगल में अपने फोन खोलता है तो वो नजरें हटा लेती हैं। वहीं, मिनी भी इस सवाल पर हामी भरती हैं, लेकिन केक न खाते हुए वो वादा करती हैं कि वो अब से ऐसा नहीं करेंगी।

    जब नशे में एक्स को किया कॉल

    कटरीना कैफ इस मजेदार गेम में कई सवालों का जवाब देती हैं, जो उनके फैंस के लिए भी चौंकाना वाले है। गेम के बीच में एक सवाल आता है कि क्या अभी आपने नशे की हालत में अपने एक्स को कॉल किया है। इस सवाल पर सबको हैरान करते हुए कटरीना हां में जवाब देती हैं और केक खाती हैं। इस खेल में एक्ट्रेस ने ये भी खुलासा किया कि वो खुद को गूगल पर सर्च कर चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि वो पब्लिक टॉयलेट में रो चुकी हैं, वो भी कुछ दिवाली पार्टियों के बाद।

    View this post on Instagram

    A post shared by Kay Beauty By Katrina (@kaybykatrina)