Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kajol की गोद में दिखने वाली छोटी बच्ची सिनेमा में करती है राज, बॉक्स ऑफिस पर दे चुकी है 300 करोड़ की फिल्म

    Updated: Wed, 02 Apr 2025 03:00 PM (IST)

    हिंदी सिनेमा के कई फिल्मी सितारे ऐसे हैं जो बचपन एक्टिंग के फील्ड में एक्टिव हैं। आज के इस लेख में हम उस बॉलीवुड हसीना के बारे में बात करने जा रहे हैं जो बचपन में अभिनेत्री कालोज (Kajol) के साथ इश्क फिल्म में नजर आ चुकी हैं। इतना ही नहीं इस एक्ट्रेस के नाम पर बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ की फिल्म भी है।

    Hero Image
    फेमस एक्ट्रेस है ये छोटी बच्ची (फोटो क्रेडिट- यूट्यूब)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के कई ऐसे फेमस सेलेब्स हैं, जो बचपन से ही बड़े पर्दे पर अपनी कमाल की एक्टिंग का लोहा मनवाते हुए नजर आ रहे हैं। इस कड़ी में आज हम हिंदी सिनेमा की एक फेमस एक्ट्रेस के बारे में बात करेगें, जो छोटे से ही फिल्म लाइन में एक्टिव हैं। उनको बी टाउन की दिग्गज अभिनेत्री काजोल (Kajol) के साथ 90 के दशक की हिट फिल्म इश्क में देखा गया था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौजूदा समय में वह अदाकारा फैंस की फेवरेट मानी जाती हैं। सिर्फ इतना ही नहीं ये एक्ट्रेस बॉक्स ऑफिस पर एक 300 करोड़ की फिल्म भी दे चुकी हैं। आइए जानते हैं कि वह हसीना कौन है। 

    कौन है ये छोटी बच्ची

    सेलेब्स के बचपन की फोटो हमेशा से फैंस के बीच चर्चा का विषय बनती हैं। इस कड़ी में नया नाम अब एक खूबसूरत अदाकारा का शामिल हो रहा है। दरअसल ये फोटो 1997 में आई रोमांटिक कॉमेडी फिल्म इश्क के एक सीन के दौरान की है। काजोल, अजय देवगन, जूही चावला और आमिर खान के अलावा इश्क में इस छोटी बच्ची को भी दिखाया गया है। 

    ये भी पढ़ें- Mumtaz के दामाद पर लगा है फ्लॉप एक्टर का कलंक, 27 साल के करियर में बॉक्स ऑफिस पर दे पाया है सिर्फ 3 हिट

    फोटो क्रेडिट- यूट्यूब

    काजोल की गोद में पिंक ड्रेस में दिखने वाली ये बच्ची बचपन से क्यूट है और आज इसे बॉलीवुड की ब्यूटी कहा जाता है। बता दें कि ये अभिनेत्री कोई और नहीं बल्कि फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) हैं। जी हां कॉमेडियन भारती के पॉडकास्ट के दौरान फातिमा ने इस बात का खुद खुलासा किया था कि इश्क में काजोल की गोद में दिखने वाली छोटी बच्ची वही थीं। 

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    सिर्फ इश्क ही नहीं बल्कि बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फातिमा सना शेख शाह रुख खान की वन टू का फॉर और साउथ सुपरस्टार कमल हासन की चाची 420 जैसी कई मूवीज में भी दिखाई दे चुकी हैं। हालांकि, फातिमा को सबसे अधिक लोकप्रियता सुपरस्टार आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म दंगल (Dangal) से मिली, जिसमें उन्होंने रेसलर गीता फोगाट का किरदार निभाया था।

    फातिमा के नाम 300 करोड़ की फिल्म

    मौजूदा समय में फातिमा सना शेख का नाम बी टाउन की उभरती हुई अदाकाराओं में शुमार हैं। जिसमें दंगल की सफलता ने अहम भूमिका निभाई है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार फातिमा की दंगल ने बॉक्स ऑफिस पर 390 करोड़ के करीब कमाई की थी, जबकि इसका ग्लोबली कलेक्शन 2000 करोड़ से ज्यादा रहा था। इसके अलावा फातिमा सना शेख कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं-

    • ठग्स ऑफ हिंदुस्तान

    • लूडो

    • सूरज पर मंगल भारी

    • थार 

    • धक धक

    मालूम हो कि आने वाले समय में फातिमा बतौर एक्ट्रेस निर्देशक अनुराग बासु की अपकमिंग मूवी मेट्रो इन दिनों... में दिखाई देंगे।

    ये भी पढ़ें- Prem Chopra का दामाद बॉलीवुड में करता है राज, बॉक्स ऑफिस पर दे चुका 200 करोड़ की दो फिल्में

    comedy show banner
    comedy show banner