Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Crime में हुमा कुरैशी की खलनायिकी देख डर गईं Farah Khan, बोलीं- 'अगर अवॉर्ड नहीं जीती तो...'

    Updated: Sun, 16 Nov 2025 04:10 PM (IST)

    दिल्ली क्राइम सीजन 3 (Delhi Crime Season 3) में हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) की दमदार परफॉर्मेंस की तारीफ हो रही है। सीरीज में उनकी सरप्राइज एंट्री से फराह खान (Farah Khan) भी हैरान हो गई हैं। फराह ने हुमा के लिए एक पोस्ट शेयर किया है। 

    Hero Image

    हुमा कुरैशी की परफॉर्मेंस की दीवानी हुईं फराह खान। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी की मोस्ट एंटीसिपेटेड वेब सीरीज दिल्ली क्राइम सीजन 3 (Delhi Crime Season 3) रिलीज हो गई है। इस बार की कहानी मानव तस्करी के इर्द-गिर्द घूमती है। सीरीज की कहानी जितनी दमदार है, खलनायिका उससे भी ज्यादा पावरफुल हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेब सीरीज दिल्ली क्राइम सीजन 3 में खलनायिका की भूमिका हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) ने निभाया है। वह सीरीज की जान हैं। हुमा ने यूं तो बड़े पर्दे और ओटीटी पर कई पावरफुल परफॉर्मेंसेस दी हैं, लेकिन दिल्ली क्राइम सीजन 3 में उनका विलेन अवतार रोंगटे खड़े करने वाला है।

    फराह ने की हुमा कुरैशी की तारीफ

    सोशल मीडिया पर लोग दिल्ली क्राइम में हुमा की परफॉर्मेंस की तारीफ कर रहे हैं। हाल ही में फराह खान ने भी अपनी बेस्ट फ्रेंड के काम की तारीफ की है। उन्होंने एक पोस्ट के साथ हुमा के लिए लिखा, "मुझे तुम पर गर्व है हुमा। अभी-अभी दिल्ली क्राइम 3 देखा है और तुम्हारी एक्टिंग का रेंज देख हैरान हूं। तुम जानती हो कि मैं तुम्हारी बहुत कम ही तारीफ करती हैं। इसलिए यह सच्चा है। लव यू और तुम्हारा डिस्टर्बिंग कैरेक्टर देख थोड़ा डरी हुई भी हूं। आज से तुम्हारे से अच्छी रहूंगी।"ऱ

    Capture

    हुमा कुरैशी ने फराह खान के पोस्ट पर जवाब देते हुए लिखा कि उन्होंने मॉन्स्टर बिहेवियर उनसे ही सीखा है। 

    यह भी पढ़ें- 'मैं अक्षय सर पर चिल्लाती...'Jolly LLB 2 के फाइनल कट से क्यों हटा दिया था Huma Qureshi का ये सीन?

    हुमा कुरैशी को मिलना चाहिए अवॉर्ड

    फराह खान ने हुमा के लिए एक और पोस्ट शेयर किया है और इच्छा जताई है कि उन्हें अवॉर्ड मिलना चाहिए। उन्होंने कहा, "अगर तुमने इसके लिए अवॉर्ड नहीं जीता तो मैं खुद जाकर सारे अवॉर्ड छीन लाऊंगी और तुम्हें दे दूंगी।" यह देख हुमा ने उन पर प्यार लुटाया।

    fq

    बता दें कि नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही दिल्ली क्राइम सीजन 3 में हुमा कुरैशी खलनायिका की भूमिका में हैं। बड़ी दीदी उर्फ मीना बनीं हुमा ने अपनी परफॉर्मेंस से जनता के दिलों में जगह बना लिया है। 

    यह भी पढ़ें- Delhi Crime 3 Review: छह एपिसोड्स में आपको हिलने तक नहीं देगी ये सीरीज, लड़कियों की दुर्दशा देख कांप जाएगी रूह