Kabhi Haan Kabhi Naa: Farah Khan को मिली थी Shah rukh Khan से ज्यादा फीस, वजह कर देगी हैरान
फराह खान (Farah Khan) और शाह रुख (Shah rukh khan) की दोस्ती बॉलीवुड में एक मिसाल की तरह है। इस जोड़ी ने कई फिल्मों में साथ काम किया और ये रिश्ता सिर्फ काम का नहीं बल्कि साथ में कुछ ऐसा समय बिताना का था जिसमें मस्ती मजाक और ढेर सारा फन हो। शाह रुख की पत्नी भी इस ग्रुप में शामिल हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड में दोस्ती यारी आम बात है। किसी एक्टर, डायरेक्ट, प्रोड्यूसर या सिंगर में अगर अच्छा रिश्ता है तो ये जोड़ी आपको अक्सर पर्दे पर दिखाई देगी। शाह रुख खान और फराह खान की पार्टनरशिप इसका परफेक्ट उदाहरण है।
साल 1994 में रिलीज हुई थी फिल्म
हाल ही में एक इंटरव्यू में फराह खान ने बताया कि उनका और किंग खान का रिश्ता बहुत पुराना है जोकि काम से कई ज्यादा है। हमारी दोस्ती बहुत पक्की है जिसमें मस्ती मजाक और म्यूचल समझ अच्छी है। कोरियोग्राफर ने फिल्म कभी हां कभी न के दौरान की बात की और फिल्म के सेट से कुछ मजेदार किस्से भी शेयर किए। ये फिल्म साल 1994 में रिलीज हुई थी।
यह भी पढ़ें- Om Shanti Om में शाह रुख खान ने पहना था 70s के इन सुपरस्टार्स के कपड़े, दीपिका का लुक भी नहीं था ओरिजिनल
दोनों में है काफी अच्छी दोस्ती
उन्होंने कहा,"जब हम फिल्म कर रहे थे, तब शाह रुख कोई स्थापित स्टार नहीं थे, हम सभी का एक-दूसरे के साथ अनौपचारिक रिश्ते में थे। हम साथ में पार्टी करते थे,शाह रुख, मैं और गौरी क्योंकि हम सब लगभग एक ही उम्र के थे। हमारा सेंस ऑफ़ ह्यूमर और आदतें एक जैसी थीं। मैं उनसे कभी प्रभावित नहीं हुई क्योंकि हम एक-दूसरे के साथ बहुत सहज थे, लेकिन मुझे हमेशा पता था कि उनमें कुछ खास है।"
फराह को कितनी मिली थी फीस
फराह खान ने आगे बताया कि शाहरुख खान फिल्म के सेट पर बेहद समझदार और मददगार थे। उन्होंने काफी ज्यादा मेहनत भी की। फराह ने कहा, "सेट पर उनका होना बहुत अच्छा था। कोई असिस्टेंट न होने के कारण, वह हमेशा इधर-उधर भागते रहते थे और मेरी मदद करते रहते थे। कुंदन उस समय पैसे बचा रहे थे, और हम एक्स्ट्रा लोगों को रख नहीं सकते थे। इस वजह से शाह रुख हमेशा मदद के लिए तैयार रहते थे। मजेदार बात यह है कि मुझे उस फिल्म में काम करने वाले किसी भी व्यक्ति से ज़्यादा पैसे मिले। यहां तक कि शाहरुख से भी ज़्यादा। फराह को लगभग 25 हजार मिले।
इसके बाद मैं हूं ना में साथ किया काम
फराह ने बताया कि उन्हें हर गाने के लिए 5 हज़ार रुपये मिलने थे। उन्होंने छह गाने गाए और इस तरह उन्हें 30 हज़ार मिले।" इसी के ठीक 10 साल बाद इस जोड़ी ने साल 2004 में आई फिल्म मैं हूं ना में काम किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।