Shah Rukh Khan: फराह खान ने किया खुलासा, 'मैं हूं ना' में सतीश के थूकने वाले सीन पर कैसा था शाह रुख का रिएक्शन
हाल ही में फराह खान ने एक शो में बात करते हुए अपनी फिल्म मैं हूं ना को लेकर कई मजेदार किस्से शेयर किए। फराह ने बताया कि कैसे इस फिल्म के लिए उन्होंने किरदार बुने। इसके साथ ही शाह रुख और सतीश शाह को लेकर भी बताया कि थूकने वाले सीन पर शाह रुख का रिएक्शन कैसा था। चलिए जानते हैं इस फिल्म के मजेदार किस्सों के बारे में।

नई दिल्ली, जेएनएन। शाह रुख खान इस समय अपनी फिल्म 'जवान' को लेकर लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं। ऐसे में हर कोई उनकी तारीफ और उनके साथ जुड़े अलग-अलग किस्से शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं। हाल ही में, फिल्म डायरेक्टर फराह खान ने शाह रुख खान की फिल्म 'मैं हूं ना' से जुड़ा एक मजेदार किस्सा शेयर किया है।
दरअसल, फराह खान हाल ही में होस्ट मनीष पॉल के यूट्यूब चैनल मनीष पॉल पॉडकास्ट पर पहुंचीं। वहां, मनीष के साथ बात करते हुए फराह ने फिल्म 'मैं हूं ना' को लेकर कई सारे खुलासे भी किए और मजेदार किस्से सुनाए।
फराह ने बताया कैसे कास्ट किए फिल्म के किरदार
मनीष से बात करते हुए फराह ने बताया कि उन्होंने फिल्म में जो किरदार बनाए, उसकी प्रेरणा उन्होंने अपनी असल जिंदगी से ली थी। फराह ने कहा 'मनीष ये सभी किरदार जो पुरानी हाउसिंग सोसाइटी होती है, वैसी एक सोसाइटी थी नेहरू नगर जहां मैं और साजिद पले-बढ़े हैं, तो ये सब वहां के अंकल-आंटी के किरदार से प्रेरित थे। इसके आगे उन्होंने कहा 'एक अंकल थे, जो थूक के बात करते थे, बच्चे उससे दूर भागते थे या खुद को कॉपी-अखबार से कवर कर लेते थे। सतीश शाह का यह किरदार वहीं से प्रेरित था।
यह भी पढ़ें: एक फ्लॉप फिल्म ने फराह खान को रातोंरात बना दिया था गरीब, सालों बाद डायरेक्टर का छलका दर्द
फिल्म में एक आंटी थी, जो अलग तरह की इंग्लिश बोलती थीं। उन्हें भी यहीं से कास्ट किया गया था। फिल्म में मेरे जो साथी थे राजेश वो भी नेहरू नगर से थे। ऐसे में हमने वहां से काफी किरदार लिये। सुष्मिता सेन के किरदार के बारे में बात करते हुए फराह ने बताया कि 'मेरा भाई हो या कोई और लड़का जिसे मैं जानती हूं, उनका कभी ना कभी किसी हॉट टीचर पर क्रश रहा ही होता है। ऐसे में हमने उन सभी टीचर को मिलाया और एक अट्रैक्टिव टीचर चांदनी चोपड़ा का रोल बनाया।
शाह रुख खान को लेकर साझा किया किस्सा
इसके बाद उन्होंने इसी फिल्म में शाह रुख खान और सतीश शाह के बारे में भी काफी सारी बातें की। फराह ने बताया कि कैसे शाह रुख और सतीश शाह का सीन शूट करते हुए उन्हें काफी सारे टेक लेने पड़ते थे।
क्योंकि शाह रुख खान, सतीश शाह के थूकने वाले सीन पर अपनी हंसी नहीं रोक पाते थे। इसके आगे उन्होंने बताया कि हम सतीश जी को पानी पिलाते थे और फिर वो थूकते थे। फिल्म में हमने यह साफ दिखाते हुए बैक लाइट भी रखी थी। इस शॉट में किंग खान अपनी हंसी नहीं कंट्रोल कर पाए और उन्होंने लगभग 5-6 टेक ऐसे ही निकाल दिए। इसके बाद फराह ने शाह रुख से कहा 'कर ले ना शॉट, वह तुम पर थूक रहा है।
बता दें कि इस फिल्म में शाह रुख खान और सुष्मिता सेन के साथ सुनील शेट्टी, अमृता राव, जायद खान जैसे कई सितारे थे। यह फिल्म उस समय सुपरहिट हुई थी।
यह भी पढ़ें: क्यों 'मैं हूं ना' के लिए फराह खान ने सुष्मिता सेन से मांगी थी माफी? एक्ट्रेस ने किया खुलासा

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।