Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Main Hoon Na का ऑडिशन देने कुछ इस अंदाज में पहुंची थीं Rakhi Sawant, फराह खान बोलीं- 'पूरा कैमरा...'

    Updated: Sun, 10 Mar 2024 10:02 PM (IST)

    फराह खान बॉलीवुड की जानी मानी डायरेक्टर हैं। उन्होंने कई हिट फिल्मों का निर्देशन किया है जिसमें मैं हूं ना भी शामिल है। इस फिल्म में शाह रुख खान समेत कई स्टार्स नजर आए थे। साथ ही यह राखी सावंत की भी डेब्यू फिल्म थी। अब फराह खान ने एक इंटरव्यू में इस फिल्म का राखी से जुड़ा एक मजेदार किस्सा शेयर किया है।

    Hero Image
    राखी सावंत और फराह खान (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2004 में आई शाह रुख खान, सुष्मिता सेन और अमृता राव स्टारर फिल्म 'मैं हूं ना' तो हर किसी को याद होगी। यह फिल्म आज भी कई लोगों की पसंदीदा फिल्मों में से एक है। इस मूवी से राखी सावंत ने भी बॉलीवुड में कदम रखा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब एक इंटरव्यू में फराह खान ने 'मैं हूं ना' राखी सावंत और उनके किरदार को लेकर काफी बातें शेयर की हैं। फराह ने बताया कि राखी ने शूटिंग शुरू होने के दो दिन बाद ज्वाइन किया था। साथ ही उनका 'मिनी' का किरदार पहले कोई और निभाने वाला था।

    यह भी पढ़ें: सालों बाद Farah Khan ने खोला राज, बताया- ओम शांति ओम में Deepika Padukone को लॉन्च करने का क्यों उठाया था रिस्क

    बुर्का पहनकर टेस्ट देने पहुंची थीं राखी

    फराह खान ने हाल ही में मुकेश छाबड़ा के साथ बातचीत के दौरान फिल्म 'मैं हूं ना' से राखी सावंत का एक मजेदार किस्सा शेयर किया। फराह ने बताया कि जब राखी सावंत ने ऑडिशन दिया तो कैमरा हिल गया। फराह ने कहा, 'राखी बुर्का पहनकर टेस्ट देने पहुंची थीं।

    असिस्टेंट थोड़ा परेशान हुआ, क्योंकि यह हॉट लड़की की भूमिका थी। हालांकि, राखी ने अपने खास अंदाज में उन्हें कैमरा घुमाने के लिए कहा। फिर उसने बुर्का उतार दिया और पूरा कैमरा हिल गया, क्योंकि उसने नीचे बिकनी पहनी हुई थी'।

    ये थी राखी की रिक्वेस्ट

    फराह खान ने आगे बताया कि हालांकि, हमने उसे तुरंत कास्ट नहीं किया, क्योंकि उसके बाल ऑरेंज थे, लेकिन एक बार जब वह दार्जिलिंग आई, तो हमारी चिंता यह थी कि उसे कैसे छुपाया जाए। मैं उसे स्वेटर दे रही थी और वह एक्सपोज करना चाहती थी। मुझे उससे कहना पड़ा कि तुम इस तरह भी प्यारी लगोगी।

    उसके साथ काम करना बहुत अच्छा था। उसकी एक रिक्वेस्ट थी कि उसे किसी गाने में शाह रुख के बगल में या उनके पीछे खड़ा किया जाए। वह इससे खुश थी'।

    पहले कोई और करने वाला था ये रोल

    फराह ने बताया कि 'मिनी' के रोल के लिए पहले एक एक्ट्रेस को कास्ट किया था, लेकिन उसके 'नखरे' के कारण उसे छोड़ना पड़ा। फराह ने बताया कि उसकी मम्मी ने बोला वो बड़े होटल में रहेगी, उसी होटल में रहेगी जिसमें शाह रुख हैं। उसके बहुत से नखरे शुरू हो गए शूटिंग से पहले ही।

    यह भी पढ़ें: फाइव स्टार होटल से कम नहीं है Farah Khan का बेडरूम, वीडियो देख उड़ जाएंगे आपके होश