Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Grammy Awards 2025: इतने बड़े सम्मान में Zakir Hussain को नहीं किया गया याद, भड़के यूजर्स ने उठाए कई सवाल

    दिवंगत तबला वादक जाकिर हुसैन का बीते साल निधन हो गया था। तबला वादक ने संगीत जगत के साथ फिल्मों में भी काम किया था। ग्रैमी अवॉर्ड 2025 के बाद सोशल मीडिया पर लोग समारोह के आयोजकों पर गुस्सा निकाल रहे हैं। इवेंट में सभी दिवंगत कलाकारों को श्रद्धांजलि दी जा रही था मगर ऐसे वक्त में जाकिर का नाम नहीं लिया गया। 

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Mon, 03 Feb 2025 05:15 PM (IST)
    Hero Image
    ग्रैमी अवॉर्ड में नहीं हुआ जाकिर हुसैन जिक्र (Photo Credit- X)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Grammy Awards 2025: भारतीय तबला वादक और चार बार के ग्रैमी अवॉर्ड अपने नाम कर चुके जाकिर हुसैन आज हमारे बीच नहीं हैं। उन्होंने अपने काम से कई पीढ़ियों को अपना दीवाना बनाया है। मगर जाकिर हुसैन को 67वें ग्रैमी अवॉर्ड के ‘इन मेमोरियम’ सेगमेंट से बाहर रखा गया है। ऑर्गेनाइजर्स की इस गलती के कारण अब भारतीय फैंस नाराजगी देखने को मिल रही है। सोशल मीडिया पर इस बात लेकर कई तरह की बातें कहीं जा रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेमोरियम सेगमेंट से गायब दिवंगत तबला वादक

    रिकॉर्डिंग एकेडमी की तरफ ऑर्गेनाइज होने वाले सबसे बड़े म्यूजिक अवॉर्ड सेरेमनी को लॉस एंजेलिस के क्रिप्टो डॉट कॉम एरेना में रखा गया था। ग्रैमी हर साल अपने ‘इन मेमोरियम’ सेगमेंट में मोंटाज के जरिए उन दिग्गजों को श्रद्धांजलि अर्पित करता है, जिनका बीते साल में निधन हो गया है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। कई मशहूर दिवंगत हस्तियों को याद किया गया मगर 15 दिसंबर 2024 को दुनिया को अलविदा कहने वाले जाकिर हुसैन का जिक्र कहीं भी नहीं हुआ।

    ये भी पढ़ें- जब Karan Johar ने SRK को दी सीन डायरेक्ट करने की जिम्मेदारी, बिग बी की मदद लेने पहुंच गए थे एक्टर

    Photo Credit- X

    भुला दिए गए जाकिर हुसैन?

    जाकिर हुसैन भारत के पहले ऐसे म्यूजिशियन थे, जिन्होंने पिछले साल 3 ग्रैमी अवॉर्ड अपने नाम किए थे। 15 दिसंबर 2024 को 73 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था। इतने बड़े कलाकार को ग्रैमी के इस तरह से नजरअंदाज किए जाने से फैंस काफी नाराज हैं और समारोह की आलोचना कर रहे हैं। बता दें कि इवेंट में क्रिस मार्टिन ने लियाम पायने (Liam Payne), क्रिस क्रिस्टोफर्सन (Kris Kristofferson), सिसी हाउस्टन (Cissy Houston), टीटो जैक्सन (Tito Jackson) समेत कई संगीतकारों को श्रद्धांजलि दी गई थी।

    Photo Credit- X

    सोशल मीडिया पर क्या बोले यूजर्स

    सोशल मीडिया पर एक यूजर ने ग्रैमी आयोजकों को ट्रोल करते हुए लिखा, 'आखिर कैसे जाकिर हुसैन का नाम ग्रैमी के शोक संदेश में नहीं था? वो तो पिछले साल के विनर थे।' वहीं एक यूजर ने इसे उनकी बहुत बड़ी चूक बताया है। यूजर ने लिखा, 'ये सच में एक बड़ी चूक है। मैंने रिकॉर्डिंग एकेडमी के श्रद्धांजलि सेगमेंट में जाकिर हुसैन का नाम नहीं देखा।' एक पोस्ट में लिखा था, 'चार बार के ग्रैमी अवॉर्ड विनर और कई बार नॉमिनेटेड कलाकार जाकिर हुसैन का नाम ग्रैमी के श्रद्धांजलि सेगमेंट में शामिल न करना सच में बहुत ही शर्मनाक है।'

    ये भी पढ़ें- Grammy Awards 2025: कौन हैं भारतीय मूल की सिंगर Chandrika Tandon? ग्रैमी जीतकर रचा इतिहास