Grammy Awards 2025: कौन हैं भारतीय मूल की सिंगर Chandrika Tandon? ग्रैमी जीतकर रचा इतिहास
ग्रैमी अवॉर्ड के चर्चे इस वक्त हर तरफ हो रहे हैं। इवेंट में कई कलाकारों को अपने गानों या एल्बम के लिए अवॉर्ड से नवाजा गया है। इस बीच भारतीय मूल की चंद्रिका टंडन ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। उन्होंने त्रिवेणी के लिए बेस्ट न्यू एज एम्बिएंट या चैंट एल्बम कैटेगरी में ग्रैमी अवॉर्ड जीता है। ऐसे में लोग उनके बारे में ज्यादा जानना चाह रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Grammy Awards 2025: इंडियन-अमेरिकी सिंगर चंद्रिका टंडन इस वक्त सुर्खियों में आ गई हैं। चंद्रिका ने संगीत की दुनिया का सर्वश्रेष्ठ अवॉर्ड ग्रैमी पुरस्कार जीतकर इतिहास रच दिया है। चंद्रिका टंडन ने साउथ अफ्रीकन बांसुरी वादक वाउटर केलरमैन और जापान के इरु मात्सुमोतो के साथ मिलकर एल्बम त्रिवेणी पर काम किया था जिसकी गूंज अब दुनियाभर में सुनाई दे रही है। मगर आप में से जो लोग उन्हें नहीं जानते हैं उन्हीं लोगों के लिए हम ये खबर लेकर आए हैं।
फैंस को डेडिकेट किया ग्रैमी अवॉर्ड
ग्रैमी अवॉर्ड्स को 2 फरवरी 2025 को लॉस एंजिल्स के क्रिप्टो डॉट कॉम एरिना में आयोजित किया गया था। इवेंट में चंद्रिका टंडन को इंडियन ट्रेडिशनल अटायर रेशमी सलवार सूट में देखा गया था। इसे उन्होंने एक नेकपीस के साथ कंप्लीट किया था। वह भारतीय मूल की टैलेंटेड पार्टिसिपेंट में से थीं जिन्हें इस बार नॉमिनेशन मिला था।
Photo Credit- X
चंद्रिका टंडन, वाउटर केलरमैन और एरु मात्सुमोतो को उनकी कैटेगरी में काफी टफ कॉम्पिटिशन देखने को मिला था। अवॉर्ड जीतने के बाद चंद्रिका ने कहा, इस कैटेगरी में सभी शानदार लोग शामिल हुए थे। हमने ये अवॉर्ड जीता जो हमारे लिए काफी स्पेशल है। जीतकर अच्छा फील हो रहा है। संगीत बनाने वालों को तहे दिल से धन्यवाद।' साथ ही उन्होंने अवॉर्ड के लिए अपने फैंस को भी धन्यवाद दिया।
ये भी पढ़ें- Grammy 2025: ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहनने पर Bianca Censori के खिलाफ होगी कार्रवाई, क्या कहता है LA कानून?
कौन हैं चंद्रिका टंडन?
आप में काफी कम लोगों को पता होगी कि चंद्रिका पेप्सिको की पूर्व सीईओ इंद्रा नूयी की बड़ी बहन हैं। वो म्यूजिशियन होने के साथ एंटरप्रेन्योर भी रह चुकी हैं। वो ग्लोबल बिजनेस लीडर्स की लिस्ट में शामिल हैं। ये पहली बार नहीं जब ग्रैमी अवॉर्ड्स तक पहुंची हो। साल 2011 में एल्बम 'सोल कॉल' के लिए उन्हें बेस्ट कंटेंपरेरी वर्ल्ड म्यूजिक एल्बम कैटिगरी में नॉमिनेशन मिला था। ये उनका पहला स्टूडियो एल्बम था। उनके पालन पोषण की बात करें तो चंद्रिका चेन्नई में पली बढ़ी हैं। तमिल ब्राह्मण परिवार में उनका जन्म हुआ था और उनकी मां म्यूजिशियन थीं और तो वहीं पिता बैंकर थे।
Photo Credit- X
अहमदाबाद से की है पढ़ाई
चंद्रिका की पढ़ाई मद्रास के क्रिश्चियन कॉलेज से हुई। IIM अहमदाबाद से उन्होंने बिजनेस में ग्रेजुएशन किया है। महज 24 साल की उम्र में चंद्रिका को न्यूयॉर्क की मैकिन्से एंड कंपनी में जॉब ऑफर हुई थी। इस कंपनी में पार्टनर बनने वाली वो पहली भारतीय-अमेरिकी हैं। सिंगर होने के साथ वो कंपोजर भी हैं। हिंदुस्तानी, वेस्टर्न म्यूजिक पर उन्होंने खूब काम किया है और त्रिवेणी उनकी छठी एल्बम है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।