Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Family Man स्टार Rohit Basfore के निधन की खबर ने तोड़ा मनोज बाजपेयी का दिल, शेयर किया खास पोस्ट

    सुबह- सुबह द फैमिली मैन एक्टर रोहित बासफोर के निधन की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया। अमेजन प्राइम वीडियो की सीरीज द फैमिली मैन के लीड एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने भी अपने को-स्टार के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिस पर फैंस भी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Tue, 29 Apr 2025 04:07 PM (IST)
    Hero Image
    रोहित बासफोर के निधन की खबर से दुखी हुए मनोज बाजपेयी/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सबकी पसंदीदा सीरीज 'द फैमिली मैन' के एक्टर रोहित बासफोर के निधन की खबर ने हर किसी को शॉक्ड कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई से अपने दोस्तों के साथ गुवाहाटी घूमने निकले रोहित बासफोर का शव गरभंगा जंगल में एक झरने के पास  रविवार की शाम को मिला। कामरूप के पुलिस अधीक्षक रंजन भुयान ने अभिनेता की मौत के बाद बयान देते हुए बताया कि उनके पास रविवार को करीब 4:06 मिनट के आसपास फोन आया था, जिसके बाद डाइवर्स की मदद से तकरीबन संडे को 8: 30 बजे अभिनेता का शव बरामद किया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहित बासफोर महज 25 साल के थे और वह जल्द ही मनोज बाजपेयी के साथ प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' के सीजन 3 में नजर आने वाले थे। रोहित के निधन की खबर को सुनने के बाद सीरीज में 'श्रीकांत तिवारी' का किरदार अदा करने वाले मनोज बाजपेयी ने अपना दुख व्यक्त किया और सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। 

    मनोज बाजपेयी ने लिखा- बहुत जल्दी चले गए

    मनोज बाजपेयी ने अपने फैमिली मैन (Family Man 3) के को-स्टार को रोहित बासफोर के निधन के बाद उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "भगवान आपकी आत्मा को शांति दे रोहित बासफोर। आप बहुत जल्दी चले गए, हमारी संवेदनाएं आपके परिवार के साथ है। ओम शांति"। 

    यह भी पढ़ें: फैमिली मैन एक्टर Rohit Basfore का निधन, परिवार ने हत्या की जताई आशंका, ऑटोप्सी रिपोर्ट में बड़े खुलासे

    मनोज बाजपेयी के पोस्ट पर फैंस भी अभिनेता रोहित को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "रेस्ट इन पीस रोहित"। दूसरे यूजर ने लिखा, "दुखद..ओम शांति"। एक और अन्य यूजर ने लिखा, "भाई सिर्फ ट्वीट मत करो, उनके परिवार का हालचाल भी पूछ लो"। 

    रोहित बासफोर की डेथ के मामले की छानबीन में जुटी है पुलिस

    आपको बता दें कि द फैमिली मैन 3 से पहले कई और वेब सीरीज में नजर आ चुके हैं। कहा जा रहा है कि वह अभिनेता होने के साथ असम में जिम ट्रेनर भी थे। हिंदुस्तान टाइम्स की एक खबर के मुताबिक, पुलिस का कहना है कि ये डूबने का मामला हो सकता है।

    the family men 3 rohit basfore death

    Photo Credit- Instagram

    शव बरामद होने के बाद उन्हें गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने अभिनेता को मृत घोषित करने के साथ ही उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एसपी रंजन भुयान का कहना है कि अभी तक उनके परिवार से संपर्क नहीं हुआ है और पुलिस पुख्ता सबूत के बिना ये हत्या है या खुद अभिनेता डूबे हैं, इसकी कोई जानकारी शेयर नहीं कर सकती। 

    यह भी पढ़ें: Samantha Ruth Prabhu ने मनोज वाजपेयी के 'सता रही हैं अपने आपको' कमेंट पर दिया मजेदार रिएक्शन, देखें वीडियो