Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आमिर ने मुझे 1 साल तक बंद...' भाई फैसल खान ने 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' पर लगाया आरोप, किए शॉकिंग खुलासे

    Updated: Sat, 09 Aug 2025 09:12 PM (IST)

    Faissal Khan फिल्म मेला में आमिर खान और फैसल खान ने एक साथ काम किया था। अब फैसल ने अपने भाई आमिर पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पूरा परिवार उन्हें पागल समझता था और उन्हें आमिर ने 1 साल घर में कैद रखा था। उन्हें कई दवाईयां दी जाती थीं।

    Hero Image
    फैसल खान ने भाई आमिर खान पर लगाए आरोप

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक्टर और आमिर खान के भाई फैसल खान ने दावा किया है, कि कुछ साल पहले, आमिर खान ने उन्हें मुंबई स्थित अपने घर में एक साल से ज्यादा समय तक बंद रखा था। एक निजी मीडिया हाउस के इंटरव्यू में बात करते हुए फैसल ने बताया कि उनके परिवार का कहना था कि उन्हें सिजोफ्रेनिया है, वह 'एक पागल इंसान हैं और समाज को नुकसान पहुंचा सकते हैं।' अपने मुश्किल दौर के बारे में बात करते हुए, फैसल ने यह भी बताया कि एक साल बाद क्या हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आमिर खान पर लगाया आरोप

    फैसल ने कहा कि, 'उस वक्त मुझे लगा कि वह फंस गए हैं. क्योंकि सब कह रहे थे कि मुझे सिजोफ्रेनिया हो गया है और मैं एक पागल इसान हूं। मैं समाज को नुकसान पहुंचा सकता हूं। ये सब बातें हो रही थीं। मैं खुद को देख रहा था कि यार मैं इस चक्रव्यूह से कैसे निकला, सच में यह चक्रव्यूह हो गया था मेरे लिए। मैं फंस गया था क्योंकि सारी फैमिली मेरे खिलाफ जा रही थी।

    View this post on Instagram

    A post shared by Faissal Khan (@faissal.khan)

    यह भी पढ़ें- ये है 300 करोड़ क्लब में एंट्री करने वाली पहली भारतीय फिल्म, विदेश में भी गाड़े झंडे

    फोन तक छीन लिया गया

    फैसल का कहना है कि उनका फोन छीन लिया गया था और उन्हें बाहर निकलने की इजाजत नहीं थी। फैसल खान ने याद करते हुए कहा कि वह मदद के लिए दुआ करते थे और उम्मीद करते थे कि उनके पिता उनकी मदद के लिए आगे आएंगे। मैं समझ नहीं पा रहा था कि बाहर कैसे निकलूं, आमिर ने मुझे कैद कर दिया था घर में एक साल। मोबाइल ले लिया, मैं बाहर नहीं जा सकता था। बॉडीगार्ड मेरे कमरे के बाहर थे और दवाइयां दी जाती थी मुझे'। फैसल ने बताया कि एक साल बाद, जब उन्होंने जिद की, तो आमिर ने उन्हें दूसरे घर में रहने दिया।

     फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    आमिर और फैसल के रिश्ते उतार-चढ़ाव भरे रहे हैं। फैसल अपने परिवार के साथ कानूनी लड़ाई में उलझे हुए थे। इससे पहले, फैसल ने बताया था कि जेजे अस्पताल में 20 दिनों तक उनका मेंटली टेस्ट किया गया था, जिसमें वे हेल्दी पाए गए।

    आमिर और फैसल ने मेला में साथ काम किया था। इसमें ट्विंकल खन्ना भी थीं। धर्मेश दर्शन द्वारा निर्देशित यह फिल्म 2000 में रिलीज हुई थी। फैसल के करियर की बात करें तो 1988 में 'कयामत से कयामत तक' में विलेन की भूमिका निभाकर उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। जिसके बाद उन्होंने मदहोश और चिनार दास्तान-ए-इश्क जैसी फिल्मों में काम किया है।

    यह भी पढ़ें- Aamir Khan ने खाली कर दिया आलीशान घर, बांद्रा में किराए के अपार्टमेंट में शिफ्ट होंगे 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट'?