Aamir Khan ने खाली कर दिया आलीशान घर, बांद्रा में किराए के अपार्टमेंट में शिफ्ट होंगे 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट'?
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) अब अपना घर छोड़ किराए के मकान में रहेंगे। उन्होंने बांद्रा वेस्ट में किराए से 4 अपार्टमेंट लिए हैं। उनका ये नया घर शाह रुख के घर से एकदम पास है। दरअसल शाहरुख के घर मन्नत का काम चल रहा है इसीलिए वे भी बांद्रा वेस्ट में शिफ्ट हो गए हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आमिर खान ने मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा वेस्ट में रहने का फैसला किया है। उन्होंने पाली हिल में 24.5 लाख रुपये महीने से किराए पर चार आलीशान अपार्टमेंट लिए हैं। जानिए क्यों आमिर खान अपना घर छोड़कर किराए के मकान में रहने जा रहे हैं।
क्यों शिफ्ट हो रहे आमिर
दरअसल आमिर खान के घर का रिनोवेशन होने जा रहा है जिसकी वजह से उन्हें कुछ वक्त तक कहीं ओर रहना होगा। इसीलिए उन्होंने बांद्रा में अपार्टमेंट्स किराए पर लिए हैं। रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट्स से पता चलता है कि एक्टर ने मई 2025 से मई 2030 तक, 45 महीने के लिए पांच साल के पट्टे पर हस्ताक्षर किए हैं। जिसमें 1.46 करोड़ रुपये से ज्यादा कि सिक्योरिटी मनी, 4 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी और 2,000 रुपये रजिस्ट्रेशन के पैसे शामिल हैं। किराए में हर साल 5% की बढ़ोतरी होगी।
यह भी पढ़ें- Coolie Trailer: कुली का फुल पैसा वसूल ट्रेलर आउट, Rajinikanth का एक्शन वॉर 2 के लिए खतरे की घंटी
शाहरुख के घर के पास रहेंगे आमिर खान
आमिर खान अब शाहरुख खान के घर से कुछ ही कदम दूरी पर है। उनका घर विल्नोमोना, पूजा कासा से सिर्फ 750 मीटर की दूरी पर है, जहां किंग खान रह रहे हैं क्योंकि उनके घर मन्नत का काम अभी चल रहा है।
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
बांद्रा वेस्ट में रहते हैं कई सेलेब्स
बांद्रा वेस्ट बॉलीवुड के बड़े सेलेब्स रहते हैं आमिर और शाहरुख के अलावा, इस इलाके में सलमान खान, करीना कपूर खान, सैफ अली खान, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और रेखा जैसे सितारे रहते हैं। दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के भी जल्द ही पास में अपने नए घर में शिफ्ट होने की उम्मीद है।
काम की बात करें तो, आमिर ने हाल ही में 'सितारे जमीन पर' के साथ सिनेमाघरों में वापसी की, जिसने भारत में 165 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की। इसके बाद, वह राजकुमार हिरानी की अपकमिंग बायोपिक में दादा साहब फाल्के का किरदार निभाएंगे और राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित और सनी देओल अभिनीत "लाहौर 1947" को प्रोड्यूस भी कर रहे हैं। वह 2025 के मेलबर्न भारतीय फिल्म फेस्टिवल में गेस्ट के रूप में शामिल होने वाले हैं।
दूसरी ओर आमिर खान रजनीकांत की फिल्म कुली में एक कैमियो करते नजर आएंगे। जिसका हाल ही में रिलीज हुआ है और लोगों को आमिर का लुक काफी ज्यादा पसंद भी आया है। रजनीकांत इस फिल्म में लीड रोल निभा रहे हैं जो एक्शन सस्पेंस और प भूमिका निभा रहे हैं, जो एक्शन, सस्पेंस से भरपूर कहानी होगी।
इस फिल्म में रजनीकांत और आमिर के अलावा नागार्जुन अक्किनेनी, उपेंद्र राव, सत्यराज, सौबिन शाहिर, रेबा मोनिका जॉन, श्रुति हासन और रचिता राम जैसे कलाकारों की टोली है। साउंडट्रैक और बैकग्राउंड स्कोर अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है। यह फिल्म 14 अगस्त 2025 को रिलीज होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।