Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Flop Anticipated Movies: इन 5 फिल्मों पर मेकर्स ने बहाया पानी की तरह पैसा, पर बॉक्स ऑफिस पर गिरीं औंधे मुंह

    Failed Highly Anticipated Movies बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में हैं जो खूब चर्चा में रहीं और उन पर खूब पैसे खर्च भी किए गए लेकिन कमाई के मामले में वे फुस्स साबित हुईं। आइए आपको बॉलीवुड की उन फिल्मों के बारे में बताते हैं।

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki TiwariUpdated: Tue, 20 Jun 2023 06:18 PM (IST)
    Hero Image
    Failed Highly Anticipated Bollywood Movies. Photo Credit- Twitter

    नई दिल्ली, जेएनएन। Failed Highly Anticipated Movies: हिंदी सिनेमा में कुछ फिल्में रिलीज से पहले ही ब्लॉकबस्टर मान ली जाती हैं, लेकिन कई बार दर्शकों का मूड मेकर्स की उम्मीदों पर पानी फेर देता है। बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में बनीं, जिनमें बड़े स्टार्स को लिया गया, पैसे पानी की तरह बहाया गया और चर्चा ऐसी कि लोग पहले ही उसे ब्लॉकबस्टर मानने लगे, लेकिन जब वे थिएटर्स में रिलीज हुईं तो दर्शकों को अपनी ओर नहीं खींच पाईं और बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गईं। आइए आपको उन फिल्मों के बारे में बताते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉम्बे वेलवेट

    अनुराग कश्यप की फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' (Bombay Velvet) आज भले ही किसी को याद न हो, लेकिन साल 2015 में जब ये रिलीज हुई थी, तो इसको लेकर काफी बज था। अनुराग कश्यप की ये सबसे चर्चित मूवीज में से एक थी। बी-टाउन के हिट स्टार्स की जोड़ी रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा लीड रोल में थे। निर्देशन में महारथ हासिल कर चुके करण जौहर ने इस फिल्म में विलेन का किरदार निभाया था। फिल्म को लेकर चर्चा इसलिए भी ज्यादा थी, क्योंकि मूवी पर 100 करोड़ से ज्यादा खर्च किए गए थे, लेकिन 60 के दशक पर बनी ये फिल्म आधा कलेक्शन भी नहीं जुटा पाई थी।

    मोहेंजो दारो

    पीरियड एक्शन एडवेंचर फिल्म 'मोहेंजो दारो' (Mohenjo Daro) सबसे चर्चित फिल्मों में से एक रही। साल 2016 में जब मूवी रिलीज होने वाली थी, तो लोगों को इससे काफी उम्मीद थी। एक तो सुपरस्टार से सजी फिल्म और ऊपर से मेगा बजट। लोगों को लगा कि मूवी तो बॉक्स ऑफिस पर आग लगा देगी, लेकिन मूवी अपना बजट भी वसूल नहीं कर सकी। 115 करोड़ में बनी फिल्म 80 करोड़ में ही सिमट गई थी। ऋतिक रोशन और पूजा हेगड़े लीड रोल में थे।

    ठग्स ऑफ हिंदोस्तान

    मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान ने बॉक्स ऑफिस पर एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। ऐसे में जब भी उनकी कोई फिल्म आने वाली होती है तो पहले से ही चर्चा शुरू हो जाती है। सुपरहिट फिल्म 'दंगल' के बाद आमिर खान की 2018 में आई फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' (Thugs Of Hindostan) से काफी उम्मीदें थीं। आदित्य चोपड़ा ने फिल्म को प्रोड्यूस किया था और विजय कृष्ण आचार्य ने निर्देशन किया था। आमिर खान के साथ एक बार फिर कैटरीना कैफ ने स्क्रीन शेयर किया और अमिताभ बच्चन व 'दंगल गर्ल' फातिमा सना शेख भी लीड रोल में थे। मूवी करीब 310 करोड़ रुपये के बजट में बनी, लेकिन कमाई इसकी आधी भी न हो सकी।

    लाल सिंह चड्ढा

    आमिर खान ने 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के बाद 4 साल तक लंबा ब्रेक लिया। पर्दे पर आमिर का जादू देखने के लिए फैंस की आंखें तरस गई थीं। जब 4 साल बाद आमिर की 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) रिलीज होने वाली थी तो बेशक फिल्म के हिट की उम्मीद जताई जा रही थी। हालांकि, बॉयकॉट ट्रेंड ने 'लाल सिंह चड्ढा' की नैया डुबा दी। आमिर ने फिल्म का खूब प्रचार-प्रसार किया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। 180 करोड़ के बजट में बनी फिल्म करीब 70 करोड़ में ही सिमट गई। इस फिल्म में आमिर के साथ करीना कपूर खान लीड रोल में थी।

    सम्राट पृथ्वीराज

    यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी ऐतिहासिक फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' (Samrat Prithviraj) भी चर्चित फिल्मों में से एक रही। फिल्म रिलीज से पहले ही ब्लॉकबस्टर मानी जा रही थी। अक्षय भी प्रमोशन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे थे। हालांकि, ऑडियंस को न ही फिल्म की कहानी लुभा पाई और ना ही पृथ्वीराज के कैरेक्टर में अक्षय। नतीजतन मेगा बजट फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हो गई।

    कहा जाता है कि मूवी पर 175 करोड़ खर्च किए गए, लेकिन भारत में कमाई सिर्फ 68 करोड़ ही हो पाई। इस फिल्म से पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था।