Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    25 Years of Ghulam: जब मरते-मरते बचे थे आमिर खान, खतरनाक था एक्टर के लिए 'गुलाम' का यह सीन

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Sun, 18 Jun 2023 06:11 PM (IST)

    25 Years of Ghulam आमिर खान और रानी मुखर्जी दोनों ने ही अपने-अपने करियर में बेहतरीन फिल्में दी हैं। आज से 25 साल पहले उनकी मूवी गुलाम रिलीज हुई थी जिसके गाने बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट साबित हुए थे।

    Hero Image
    Still Images of Aamir Khan and Rani Mukherjee from Ghulam

    नई दिल्ली, जेएनएन। 25 Years of Ghulam: आमिर खान (Aamir Khan) ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं। इन्ही फिल्मों में से एक है 1998 में रिलीज हुई मूवी 'गुलाम'। आमिर खान और रानी मुखर्जी के संजीदा अभिनय से सजी यह फिल्म आज भी प्लॉट और बेहतरीन कंटेट के मामले में कई बड़े बजट की फिल्मों को मात देती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म न सिर्फ अपनी कहानी की वजह से चली, बल्कि बल्कि टपोरी लैंग्वेज वाले आमिर खान का अंदाज भी दर्शकों को खूब भा गया। खासकर 'आती क्या खंडाला' गाना, जिसकी आज भी चर्चा होती है।

    'गुलाम' को पूरे हुए 25 साल

    आमिर खान ने टपोरी भाषा में अपने सभी डायलॉग्स कुछ इस तरह बोले, कि वह अंदाज मशहूर हो गया। उसके ऊपर अलीशा बनी रानी मुखर्जी की खूबसूरती ने फिल्म की कहानी में चार चांद लगा दिए। 19 जून को फिल्म 'गुलाम' को रिलीज हुए 25 साल पूरे हो जाएंगे।

    वैसे तो इस फिल्म को बहुत लोगों ने देखी होगी, लेकिन मूवी से जुड़ी कुछ ऐसी बातें भी हैं, जिसके बारे में कम ही लोगों को जानकारी होगी। फिल्म के 25 साल पूरे होने पर जानेंगे ऐसे ही कुछ तथ्यों के बारे में।

    • फिल्म में रानी मुखर्जी की आवाज को डब किया गया था। एक्ट्रेस से कहा गया था कि उनकी आवाज हीरोइन जैसी नहीं है।
    • यह आमिर खान की पहली मूवी बताई जाती है, जिसमें उन्होंने गाना गाया था। जतिन-ललित द्वारा बनाए गए 'आती क्या खंडाला' को रानी मुखर्जी की आवाज में अल्का याग्निक ने गाया था। मगर मेल वर्जन में सॉन्ग को आमिर खान ने गाया था। गाने को देश की बेहतरीन गायिका लता मंगेशकर से भी तारीफ मिली थी।
    • फिल्म को पहले महेश भट्ट डायरेक्ट करने वाले थे। लेकिन जब आमिर ने निर्देशन में ज्यादा रूचि दिखाई, तो महेश भट्ट बाहर चले गए। उनकी जगह विक्रम भट्ट को लाया गया।
    • फिल्म में एक सीन था, जिसमें आमिर खान को सानपाड़ा रेलवे स्टेशन पर लाल कपड़ा लेकर पटरी पर भागना था। इस सीन को फिल्माने से पहले रेलवे अथॉरिटी की परमिशन ली गई थी। सीन को ट्रेन के आगे फिल्माना था, जिसमें आमिर की जान बाल-बाल बची थी।
    • 'गुलाम' फिल्म उस समय की बंपर हिट साबित हुई थी। मूवी कुछ सात करोड़ के बजट पर बनी थी, और अपने बजट से ज्यादा 13 करोड़ कमा ले गई थी। वहीं, वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 24 करोड़ रुपए कमाए थे। फिल्म 185 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई थी।