Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Esha Deol ने बताया भरत तख्तानी को किस बात से थी दिक्कत, एक्ट्रेस का पुराना इंटरव्यू हुआ वायरल

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 01:21 PM (IST)

    एशा देओल (Esha Deol) और उनके पूर्व पति भरत तख्तानी (Bharat Takhtani) की शादी एक बार फिर से सार्वजनिक रूप से चर्चा में है। दरअसल बिजनेसमैन भरत ने मेघना लखानी के साथ के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर कर अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया है। शादी के 12 साल बाद भरत ने एशा से तलाक लिया था।

    Hero Image
    भरत तख्तानी और उनकी पत्नी ईशा (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एशा देओल (Esha Deol) ने 12 साल के साथ के बाद अपने पति भरत तखतानी से साल 2024 में तलाक ले लिया था। इसके बाद कुछ दिनों पहले ही भरत ने एंटरप्रेन्योर मेघना लखानी के साथ एक तस्वीर शेयर कर कंफर्म किया कि उनकी जिंदगी में वापस से प्यार ने दस्तक दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुराना वीडियो हुआ वायरल

    दोनों ने इंस्टाग्राम पर अपना रिलेशन पब्लिक किया और कुछ कोजी तस्वीरें साथ में शेयर कीं। इंटरनेट पर आते ही ये फोटो तेजी से वायरल हो गईं। इस बीच फिल्मफेयर को दिया एशा और भरत का एक पुराना वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।

    यह भी पढ़ें- Who Is Meghna Lakhani: कौन हैं मेघना लखानी? कभी सेल्स मैनेजर हुआ करती थीं Esha Deol के एक्स हसबैंड की लेडी लव

    साल 2012 में हुई थी शादी

    दोनों ने 2012 में ग्रैंड वेंडिंग की थी और कई सारे सितारे इसका हिस्सा बने थे। इसके एक साल बाद, दोनों ने फिल्मफेयर के लिए साथ में इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू में भरत ने एशा की तारीफ करते हुए उन्हें एक 'घरेलू' महिला बताया था। भरत ने कहा कि एशा परिवार का अच्छे से ख्याल रख रही हैं और खासतौर से उनकी मां और उनकी जरूरतों के प्रति बहुत संवेदनशील हैं। भरत ने बताया कि उन्हें खाना-पीना पसंद है और एशा इसका अच्छे से ख्याल रखती हैं। उन्हें पता है कि मुझे क्या चीज खुश करती है। मैं फूडी हूं। एशा ये ध्यान रखती है कि घर पर वो मेरी पसंद की डिशेज बनाए। आप सोचिए कि एक दिन पहले जिसे चाय बनाना नहीं आता था वो अगले दिन Khow Suey बना दे।

    भरत को इस बात की होती थी चिंता

    एशा ने भरत के बारे में बात करते हुए कहा कि वह उनके पिता की तरह पारंपरिक और बहुत जिम्मेदार व्यक्ति हैं। एशा ने कहा, "भरत मिलनसार होने के साथ-साथ पारंपरिक भी है। एक तरह से, वह मेरे पापा जैसे हैं। वह अपने परिवार को एक साथ रखना जानते हैं। अगर वह उनसे प्यार कर सकते हैं। उनकी देखभाल कर सकते हैं, तो वह मुझे भी निराश नहीं करेंगे।" एशा ने बताया कि भरत नहीं चाहते थे कि उनका वजन बढ़े। उन्होंने इसको लेकर चिंता जताई थी और इसलिए दोनों ने अष्टांग योगा क्लासेज ज्वाइन की थी।

    यह भी पढ़ें- अभिषेक बच्चन को दामाद बनाना चाहती थीं हेमा मालिनी, इस वजह से Esha Deol ने किया था इनकार

    comedy show banner
    comedy show banner