Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Who Is Meghna Lakhani: कौन हैं मेघना लखानी? कभी सेल्स मैनेजर हुआ करती थीं Esha Deol के एक्स हसबैंड की लेडी लव

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 03:59 PM (IST)

    एशा देओल के एक्स हसबैंड ने बीते दिन बीवी से तलाक के बाद अपनी प्रेमिका मेघना लखानी से सभी को इंट्रोड्यूज करवाया। उन्होंने मेघना का अपने परिवार में स्वागत किया। कौन हैं मेघना लखानी जो हैं एशा देओल के पूर्व पति की न्यू गर्लफ्रेंड और क्या है उनका प्रोफेशन पढ़ें हर एक डिटेल्स

    Hero Image
    कौन हैं एशा देओल के एक्स हसबैंड की प्रेमिका मेघना लखानी/ फोटो- Jagran Graphics

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। धूम एक्ट्रेस एशा देओल एक बार फिर से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। इस बार उनके सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने की वजह हैं, उनके एक्स हसबैंड, जिन्हें हेमा मालिनी की बेटी से तलाक लेने के बाद एक बार फिर से मोहब्बत हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को एशा देओल के एक्स हसबैंड भरत तख्तानी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर करते हुए अपनी न्यू लेडी लव से फैंस को इंट्रोड्यूज करवाया था। एशा से तलाक लेने के बाद बिजनेसमैन भरत तख्तानी जिनको डेट कर रहे हैं, उनका नाम मेघना लखानी हैं। कौन हैं मेघना और क्या है उनका प्रोफेशन चलिए जानते हैं उनके बारे में हर दुटेल:

    कौन हैं एशा देओल के एक्स पति का नया प्यार?

    एशा देओल के एक्स हसबैंड ने जिनके साथ खुल्लम-खुल्ला प्यार का इजहार करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया था, वह मेघना लखानी पेशे से एक एंटरप्रेन्योर हैं। मेघना लखानी का जन्म स्पेन में हुआ था। हालांकि, अब वह दुबई में रहती हैं और ग्लोबल स्तर फैला हुआ है। उनकी लिंकडिन प्रोफाइल के मुताबिक, वह यूएई बेस्ड कंपनी 'वन मॉडर्न वर्ल्ड' की फाउंडर हैं, जो सस्टेनेबल प्रोडक्ट, पैकेजिंग कंसल्टिंग और पर्यावरण को सुरक्षित रखने वाली इको-फ्रेंडली चीजों पर काम करती है।

    यह भी पढ़ें- Esha Deol के एक्स हसबैंड ने कर ली सगाई? रोमांटिक फोटो शेयर कर मिस्ट्री गर्ल के लिए कही ये बात

    Photo Credit- Instagram

    उनके एजुकेशन बैकग्राउंड की बात करें तो उन्होंने अपनी पढ़ाई कोलचेस्टर के सिक्स्थ फॉर्म कॉलेज से पूरी की है। इसके अलावा उन्होंने लंदन के यूनिवर्सिटी ऑफ द आर्ट से बैचलर की डिग्री ली। उन्होंने आई बिजनेस स्कूल से अपनी एमबीए की पढ़ाई पूरी की है।

    सेल्स मैनेजर के रूप में मेघना ने की थी शुरुआत

    मेघना लखानी ने साल 2007 में जेट एयरवेज के लिए बतौर सेल्स मैनेजर काम किया, उसके बाद उनकी पोस्टिंग एमिरेट्स के लिए रीजनल लैटिन मैनेजर के रूप में हुई। साल 2015 में उन्होंने वीएफएस ग्लोबल में कदम रखा, जहां उन्होंने बिजनेस डिवेलपमेंट में जनरल मैनेजर के रूप में काम किया। मेघना लखानी ने बतौर एंटरप्रेन्योर अलग-अलग फील्ड में काम किया। शुरुआती तीन साल में वह सिसिमोल के साथ को-फौंदर रहीं, जिसका स्पेन में एक बड़ा मार्केट है।

    Photo Credit- Instagram

    एप सहित इन बिजनेस में भी डाला हाथ

    इसके बाद मेघना ने कई और बिजनेस शुरू किये, जिसमें MTL वर्ल्डवाइड और ऑप्टस एप शामिल हैं। फिलहाल मेघना वन मॉर्डन आर्ट की फाउंडर हैं और PVG OOKA में हेड सेल्स हैं। इसके अलावा वह इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिंग हैं, उनके सोशल मीडिया पर 83 हजार के आसपास फॉलोअर्स हैं। वह अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर फिटनेस, लाइफस्टाइल, इवेंट से जुड़ी अपडेट शेयर करती रहती हैं।

    यह भी पढ़ें- तलाक के बाद Esha Deol को मां Hema Malini से 'रोमांस' को लेकर मिली ये एडवाइज, क्या अमल करेगी बेटी?