Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभिषेक बच्चन को दामाद बनाना चाहती थीं हेमा मालिनी, इस वजह से Esha Deol ने किया था इनकार

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 08:41 PM (IST)

    ईशा देओल के एक्स हसबैंड भरत तख्तानी ने हाल ही में मेघना लखानी के साथ तस्वीर शेयर कर उनके साथ अपने रिलेशनशिप को कंफर्म कर दिया। इस बीच हेमा मालिनी का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने कहा था कि वे चाहती थीं ईशा और अभिषेक की शादी हो जाए।

    Hero Image
    अभिषेक बच्चन को दामाद बनाना चाहती थीं हेमा मालिनी

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ईशा देओल अपने पूर्व पति भरत तख्तानी के हालिया सोशल मीडिया पोस्ट के बाद से सुर्खियों में हैं। 2024 में ईशा से अलग होने वाले भरत ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर मेघा लखानी के साथ एक तस्वीर शेयर की। तस्वीर के साथ उन्होंने एक दिल वाला इमोजी शेयर किया और लिखा, 'मेरे परिवार में आपका स्वागत है'। इस पोस्ट ने तुरंत ही यह चर्चा शुरू कर दी कि शायद वह अब अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     अभिषेक बच्चन को दामाद बनाना चाहती थीं हेमा मालिनी

    जहां भरत की पर्सनल लाइफ ध्यान खींच रही है इसके बीच ईशा की मां यानि हेमा मालिनी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे कह रही हैं कि वे ईशा की शादी अभिषेक बच्चन से करवाना चाहती थीं। सालों पहले, ईशा की मां और एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने कॉफी विद करण में स्वीकार किया था कि वह अभिषेक को अपना दामाद बनाना चाहती थीं। हेमा की नजर में अभिषेक ईशा के लिए परफेक्ट ऑप्शन थे। हेमा ने अभिषेक बच्चन के माता-पिता अमिताभ और जया बच्चन के साथ शोले समेत कई फिल्मों में काम किया है।

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    यह भी पढ़ें- Hema Malini की प्रेग्नेंसी छुपाने के लिए Dharmendra ने लगा दिया था पूरा जोर, अस्पताल में बुक कराए थे इतने कमरे

    ईशा ने क्यों किया था इनकार

    उस समय, ईशा देओल ने इंडिया फोरम से बातचीत में इस बारे में बात की थी। अपनी मां के इस कमेंट के बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मेरी मां वाकई बहुत प्यारी हैं। उन्होंने अभिषेक का नाम इसलिए लिया क्योंकि उस समय वह सबसे अच्छे बैचलर थे। वह चाहती थीं कि मैं किसी अच्छे इंसान के साथ घर बसाऊं और उनकी नजर में अभिषेक बच्चन सबसे अच्छे थे। लेकिन मैं अभिषेक बच्चन से शादी नहीं करना चाहती'।

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    12 साल बाद ईशा-भरत का तलाक

    एक्ट्रेस ने आगे बताया कि उन्होंने अभिषेक बच्चन को कभी इस नजर से क्यों नहीं देखा। उन्होंने कहा, 'क्योंकि मैं उन्हें अपने बड़े भाई जैसा मानती हूं। इसलिए, सॉरी मां'। भरत तख्तानी और ईशा देओल की बात करें तो दोनों ने 2012 में शादी की थी। 12 साल साथ रहने के बाद, पिछले साल दोनों अलग हो गए।

    दोनों एक कंबाइन पोस्ट में अपने सेपरेशन की खबर दी थी। बयान में लिखा था, 'हमने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है। लेकिन हम दोनों के लिए ही हमारे बच्चे पहली प्राथमिकता रहेंगे। हम चाहेंगे कि हमारी प्राइवेसी का सम्मान किया जाए'। भरत तख्तानी और ईशा देओल की दो बेटियां हैं, राध्या और मिराया।

    यह भी पढ़ें- Esha Deol के एक्स हसबैंड ने कर ली सगाई? रोमांटिक फोटो शेयर कर मिस्ट्री गर्ल के लिए कही ये बात