Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मेरा शारीरिक शोषण हुआ...' Erica Fernandes ने अपने रिलेशनशिप पर की बात, एक्स ब्वॉयफ्रेंड करता था टॉर्चर

    Updated: Sun, 16 Mar 2025 12:16 PM (IST)

    टीवी एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस ने हाल ही में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। एरिका ने अपने पास्ट रिलेशनशिप के बारे में बात करते हुए बताया कि वो बहुत दर्दनाक रिलेशनशिप से गुजरी हैं। वह पहले इस बारे में इसलिए नहीं बोलीं क्योंकि वो एक एक्ट्रेस थीं। एरिका ने शहीर शेख के साथ कुछ रंद प्यार के ऐसे भी में काम किया था।

    Hero Image
    एरिका फर्नांडिस ने खोला बड़ा राज (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एरिका फर्नांडिस ने शो कुछ रंग पार के ऐसे भी और कसौटी जिंदगी की 2 से टीवी दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाई। हालांकि, उनके फैंस को अब उन्हें टीवी शो में देखे हुए काफी समय हो गया है। कुछ साल पहले, अभिनेत्री ने अभिनय से ब्रेक लेने का फैसला किया और दुबई चली गईं। वहीं फैंस को इंतजार है कि एरिका एक बार फिर से पर्दे पर वापसी करेंगी। अब एक्ट्रेस ने अपने पास्ट और मानसिक स्वास्थ्य के बारे में कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैंने बहुत सारा ट्रॉमा झेला - एरिका

    हाल ही में एक बातचीत में एरिका फर्नांडिस ने अपने दिल टूटने और फिर उससे आगे बढ़ने को लेकर बात की। शार्दुल पंडित के साथ बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा,"मैं इतने लंबे समय तक अकेली रही क्योंकि मैं आगे नहीं बढ़ पा रही थी। यह पूरा बोझ, ट्रॉमा,अनुभव, विश्वास के मुद्दे... दिल टूटना, निश्चित रूप से मेरे साथ हुआ था, और इसने मुझे उस व्यक्ति के रूप में आकार दिया जो मैं आज हूं। मेरे लिए बहुत सी चीजें बदल गई हैं। मैं अपने जीवन में कठिनाइयों, उतार-चढ़ाव से गुजरी हूं, लेकिन उन अनुभवों ने मुझे आकार दिया है।"

    यह भी पढ़ें: शादी की चर्चाओं के बीच Priyanka Chahar Choudhary और Ankit Gupta का हुआ ब्रेकअप? इस हिंट से फैंस हो गए मायूस

    आप जो कहते हैं वो न्यूज बन जाता है

    एरिका ने बताया कि उनके रिलेशन में फिजिकल एब्यूज भी था। एरिका ने कहा कि उन्होंने इस बारे में कोई बात इसलिए नहीं कि क्योंकि एक एक्टर होने के नाते आप जो भी कुछ कहते या करते हैं वो न्यूज बन जाता है। अगर मैं पुलिस के पास जाती तो वो न्यूज बन जाती और फिर मीडिया ट्रायल होता। मैं इसको लेकर श्योर भी नहीं थी कि अगर मैं पुलिस के पास जाती हूं तो क्या होगा? मुझे ज्यूडिशियल सिस्टम पर विश्वास नहीं है।

    ब्वॉयफ्रेंड चाहता था मैं एक्टिंग छोड़ दूं

    अपने पुराने रिलेशनशिप के बारे में एरिका ने बताया कि उनका एक्स बॉयफ्रेंड चाहता था कि वह एक्टिंग छोड़ दें, 'कई बार लोग ये मानकर आपको अप्रोच करते हैं कि ये एक्ट्रेस है तो इसके कई अफेयर्स होंगे। मेरे पिछले रिलेशनशिप में भी यही हुआ था कि मैं अभी तो एक्ट्रेस हूं लेकिन अगर वो लड़का कहीं दूसरी जगह शिफ्ट होता है तो मुझे पूरी तरह से इंडस्ट्री छोड़नी होगी। ये मेरे रिलेशनशिप की सबसे बड़ी शर्त थी। वह एक्टर नहीं था। एक बिजनेसमैन था। मैं उसे पार्ट-टाइम बिजनेसमैन कहूंगी। और मेरे लिए ये अच्छी बात है कि मैं उससे दूर हो गई।' एरिका ने कहा कि उनका रिश्ता ऐसे मुकाम पर पहुंच गया था, जहां उनका शारीरिक शोषण भी हुआ था।

    यह भी पढ़ें: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में Hina Khan को कास्ट करना नहीं चाहते थे मेकर्स, निर्माता राजन शाही ने किया खुलासा

    comedy show banner
    comedy show banner