Entertainment Top News May 22: दिग्गज तेलुगु कंपोजर राज का निधन, वीकेंड पर द केरल स्टोरी ने लगाई छलांग
Entertainment Top News May 22 साउथ सिनेमा से एक बुरी खबर सामने आ रही है जिससे पूरी इंडस्ट्री को गहरा झटका लगा है। म्यूजिक इंडस्ट्री के दिग्गज कंपोजर थोटकुरा सोमराजू उर्फ राज अब इस दुनिया में नहीं रहे। यहां पढ़ें मनोरंजन जगत से जुड़ी आज की बड़ी खबरें...

नई दिल्ली, जेएनएन। Entertainment Top News May 22: साउथ फिल्म इंडस्ट्री से दिग्गज म्यूजिक कंपोजर राज के निधन की खबर सामने आई है। उनके गुजरने से पूरी इंडस्ट्री में मातम छाया हुआ है। वहीं, बॉक्स ऑफिस पर द केरल स्टोरी ने एक बार फिर छलांग मारी है और 200 करोड़ क्लब के बेहद नजदीक पहुंच गई है। यहां पढ़ें मनोरंजन जगत से जुड़ी आज की बड़ी खबरें...
68 साल की उम्र में दिग्गज तेलुगु कंपोजर राज का निधन
साउथ सिनेमा से एक बुरी खबर सामने आ रही है, जिससे पूरी इंडस्ट्री को गहरा झटका लगा है। म्यूजिक इंडस्ट्री के दिग्गज कंपोजर की जोड़ी राज-कोटि (Raj-Koti) में थोटकुरा सोमराजू (Thotakura Somaraju) उर्फ राज अब इस दुनिया में नहीं रहे। 68 साल के म्यूजिक कंपोजर का रविवार को निधन हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह बाथरूम में फिसल गए थे और शॉक की वजह से उन्हें हार्ट अटैक आ गया था। यहां पढ़ें पूरी खबर...
तीसरे वीकेंड पर अदा की फिल्म ने लगाई छलांग
अदा शर्मा की द केरल स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई करती जा रही है। फिल्म को रिलीज हुए 17 दिन हो चुके हैं, फिर भी बिजनेस के मामले में द केरल स्टोरी पीछे हटने को तैयार नहीं है। अब वीकेंड पर भी द केरल स्टोरी ने छप्परफाड़ कमाई की है। हर बढ़ते दिन के साथ फिल्म का कलेक्शन कम होने की बजाय बढ़ता जा रहा है। अब फिल्म ने बुलेट ट्रेन की स्पीड पकड़ ली है और 200 करोड़ का आंकड़ा पार करने की जिद पर अड़ गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर...
विवेक अग्निहोत्री ने कांस फिल्म फेस्टिवल पर साधा निशाना
विवेक अग्निहोत्री इन दिनों कुछ न कुछ बोले जा रहे हैं, जिस वजह से उनके बयान को लेकर कंट्रोवर्सी हो रही है। फ्रांस में कांस फिल्म फेस्टिवल की धूम मची है। दुनिया के इस सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने शिरकत की, जिसमें डायना पेंटी से लेकर विजय वर्मा भी शामिल हैं। हाल ही में इस दिग्गज डायरेक्टर ने कांस फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने वाले सितारों पर तंज कसा। उन्होंने फिल्म फेस्टिवल को लेकर भी कमेंट किया। यहां पढ़ें पूरी खबर...
अजमेर शरीफ दरगाह पहुंचीं सारा अली खान
सारा अली खान ने अपनी फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' की रिलीज से पहले राजस्थान के अजमेर शरीफ दरगाह पर चादर चढ़ाई। इससे पहले दिन में, वो विक्की कौशल के साथ फिल्म के प्रमोशन के लिए जयपुर जाने के लिए मुंबई एयरपोर्ट पर देखी गई थीं। सारा का, अजमेर शरीफ दरगाह पर जियारत करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर...
बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों का हाल
द केरल स्टोरी रिलीज के बाद से बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है। अदा शर्मा की फिल्म अपने आगे किसी को टिकने का मौका नहीं दे रही है। हालांकि, हाल ही में हॉलीवुड फिल्म फास्ट एक्स रिलीज हुई है, जो तेजी से आगे बढ़ रही है और आने वाले समय में कई बड़ी फिल्मों को टक्कर देने का दम रखती है। आइए जानते हैं बॉक्स ऑफिस पर हालिया रिलीज फिल्मों का हाल। यहां पढ़ें पूरी खबर...
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।