Entertainment Top News May 05: ईद पर रिलीज होगी 'बड़े मियां छोटे मिया', हाई कोर्ट का 'द केरल स्टोरी' पर फैसला
Entertainment Top News May 05 अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां की रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई है। केरल हाई कोर्ट में फिल्म द केरल स्टोरी को लेकर चल रहे मामले का फैसला भी आ गया। यहां पढ़ें मनोरंजन जगत से जुड़ी बड़ी खबरें...

नई दिल्ली, जेएनएन। Entertainment Top News May 05: 5 को सबसे ज्यादा चर्चा सुदीप्तो सेन की फिल्म द केरल स्टोरी को लेकर रही। विवादों के बीच शुक्रवार को फिल्म रिलीज कर दी गई। कोच्चि के कई सिनेमाघरों में फिल्म के शो कैंसिल कर दिए गए तो, वहीं आज केरल हाई कोर्ट ने भी द केरल स्टोरी को लेकर अपना फैसला सुना दिया है। इसके अलावा अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां की रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई है। यहां पढ़ें मनोरंजन जगत से जुड़ी आज की बड़ी खबरें...
द केरल स्टोरी की रिलीज रोकने से हाई कोर्ट ने किया मना
द केरल स्टोरी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के बाद अब केरल हाई कोर्ट ने भी एक्शन लेने से मना कर दिया है। फिल्म के टीजर से शुरू हुआ विवाद कोर्ट- कचहरी तक पहुंच गया। फिल्म पर तथ्यों के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाते एक समुदाय ने सुप्रीम कोर्ट और केरल हाई कोर्ट में कई याचिकाएं दायर कर दी। याचिका में द केरल स्टोरी की रिलीज को रोकने की मांग की गई। यहां पढ़ें पूरी खबर...
बड़े मियां छोटे मियां की रिलीज डेट फाइनल
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की एक्शन एंटरटेनर फिल्म बड़े मियां छोटे मियां का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म की अनाउंसमेंट से ही बड़े मियां छोटे मियां का बज बना हुआ है। अब शुक्रवार को फिल्म की रिलीज डेट का एलान कर दिया गया है। पूजा एंटरटेनमेंट के प्रोडक्शन में बन रही बड़े मियां छोटे मियां को लेकर अब तक कई अपडेट आ चुकी है। फिल्म के पोस्टर और फर्स्ट लुक से ये बात साफ हो गई है कि बड़े मियां छोटे मियां में एक्शन के दिवानों के लिए बहुत कुछ होने वाला है। यहां पढ़ें पूरी खबर...
चेहरे पर कालिख लगा 'टीपू' का मोशन पोस्टर जारी
टीपू सुल्तान के जीवन पर आधारित फिल्म टीपू का मोशन पोस्टर जारी किया गया है। इस फिल्म को इरोज इंटरनेशनल प्रोड्यूस कर रही है। वहीं, संदीप सिंह और रश्मि शर्मा भी एक साथ आए हैं। टीपू फिल्म हिंदी, कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम में रिलीज होगी। फिल्म का मोशन पोस्टर तरण आदर्श ने ट्विटर पर जारी किया है। उन्होंने मोशन पोस्टर के अलावा फिल्म के पोस्टर भी शेयर किया है। इसमें टीपू सुल्तान को देखा जा सकता है। इसके अलावा उसके चेहरे पर लगी कालिख भी नजर आ रही है। यहां पढ़ें पूरी खबर...
दिलजीत दोसांझ की 'जोड़ी' की रिलीज पर कोर्ट ने लगाई रोक
दिलजीत दोसांज ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस से माफी मांगी है। दरअसल 5 मई को उनकी पंजाबी फिल्म जोड़ी सिनेमा हॉल में रिलीज होने वाली थी। इस पर पंजाब कोर्ट ने रोक लगा दी है। इस पर चुप्पी तोड़ते हुए दिलजीत दोसांज ने फैंस से माफी मांगी है। उनके फैंस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे। गौरतलब है कि पंजाब की एक स्थानीय अदालत में फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी है। दिलजीत दोसांझ ने पंजाबी में लिखा है, 'जोड़ी फिल्म की सारी टीम ने बहुत हार्ड वर्क किया था। अपना हंड्रेड परसेंट दिया था पर किसी कारण से यह फिल्म आज इंडिया में रिलीज नहीं हो रही है जो जोड़ी का इंतजार कर रहे हैं। उनसे मैं माफी मांगता हूं। सभी को ढेरों प्यार।' यहां पढ़ें पूरी खबर...
कोच्चि में सिनेमाघरों ने रद्द किए द केरल स्टोरी के शो
विपुल शाह और सुदीप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी द केरल स्टोरी शुक्रवार को रिलीज कर दी गई है। फिल्म के टीजर रिलीज से ही द केरल स्टोरी को लेकर बवाल मचा हुआ है। फिल्म पर मचे घमासान को देखते हुए कुछ थिएटर मालिकों ने अपने पैर पीछे खींच लिए और द केरल स्टोरी के शो कैंसिल कर दिए। यहां पढ़ें पूरी खबर...
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।