Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Entertainment Top News 9 March: सतीश कौशिक का 66 साल की उम्र में निधन, रणबीर की फिल्म ने पहले दिन कमाए करोड़ों

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Thu, 09 Mar 2023 11:29 AM (IST)

    Entertainment Top News 9 March एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक का हार्ट अटैक की वजह से गुरुवार को अचानक निधन हो गया है। उनके जाने की खबर से पूरा बॉलीवुड सदमे में है। यहां पढ़ें आज की बड़ी खबरें...

    Hero Image
    Entertainment Top News 9 March, Twitter Post

    नई दिल्ली, जेएनएन। Entertainment Top News 9 March: गुरुवार की सुबह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर आई। एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक का हार्ट अटैक की वजह से अचानक निधन हो गया है। उनके जाने की खबर से न सिर्फ फैंस बल्कि, बॉलीवुड स्टार्स भी सदमे में हैं। इसके अलावा रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ गया है। यहां पढ़ें आज की बड़ी खबरें...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सतीश कौशिक का 66 साल की उम्र में निधन

    प्रसिद्ध अभिनेता और डायरेक्टर सतीश कौशिक का गुरुवार तड़के निधन हो गया। उनके करीबी दोस्त अनुपम खेर ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्ण विराम लग गया। उन्होंने आगे कहा कि सतीश के बिना जीवन पहले की तरह कभी नहीं रहेगी। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    तू झूठी मैं मक्कार ने पहले दिन कमाए करोड़ों

    रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार बीते दिन होली के मौके पर रिलीज की गई। अब फिल्म का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, तू झूठी मैं मक्कार ने बुधवार को लगभग 14 करोड़ की कमाई की। 

    पोस्टमार्टम के बाद मुंबई पहुंचेगा पार्थिव शरीर

    सतीश कौशिक का एनसीआर में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनका शव फिलहाल गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में है और पोस्टमार्टम के बाद मुंबई लाया जाएगा। सतीश कौशिक, गुरुग्राम में किसी से मिलने जा रहे थे तभी उनकी तबीयत बिगड़ी और कार में उन्हें दिल का दौरा पड़ा। अशोक पंडित ने बताया कि सतीश कौशिक दोस्तों के साथ होली मनाने के लिए दिल्ली में थे। उसे कुछ परेशानी हो रही थी तो वे उसे अस्पताल ले गए। दुख की बात है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    जावेद अख्तर की होली पार्टी में की थी शिरकत

    बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद और दिल दहला देने वाली खबर आ रही है। बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक का निधन बृहस्पतिवार को हो गया है। बहुमुखी प्रतिभा के धनी सतीश कौशिक के निधन की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है। एक्टर के निधन की पुष्टि उनके खास दोस्त अनुपम खेर ने एक ट्वीट के माध्यम से की है। बता दें कि निधन के महज कुछ ही घंटों पहले अपना आखिरी ट्वीट किया था। निधन से पहले सतीश बेहद खुश थे। सतीश का आखिरी ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    बॉलीवुड सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि

    सतीश कौशिक के निधन से फैंस समेत पूरी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री सदमे में हैं। उनके अचानक निधन की खबर सुन अब तक अनुपम खेर, अजय देवगन, कंगना रनोट, फराह खान और भूमि पेडनेकर समेत कई स्टार्स दुख व्यक्त कर चुके हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर...