Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Satish Kaushik: अभिनेता सतीश कौशिक का निधन, अनुपम खेर ने जताया शोक, कहा- उनके बिना जीवन पहले की तरह नहीं

    By Jagran NewsEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Thu, 09 Mar 2023 06:27 AM (IST)

    Satish Kaushik News बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता और डायरेक्टर सतीश कौशिक का गुरुवार तड़के निधन हो गया है। उनके करीबी दोस्त अनुपम खेर ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट कर अपने दोस्त के निधन पर दुख जताया है।

    Hero Image
    अभिनेता सतीश कौशिक का निधन, अनुपम खेर ने जताया शोक।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। बॉलीवुड से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। प्रसिद्ध अभिनेता और डायरेक्टर सतीश कौशिक का गुरुवार तड़के निधन हो गया। उनके करीबी दोस्त अनुपम खेर ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम लग गया। उन्होंने आगे कहा कि सतीश के बिना जीवन पहले की तरह कभी नहीं रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुपम खेर ने ट्वीट कर दी जानकारी

    अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट कर कहा, "जानता हूँ मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है! पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त सतीश कौशिक के बारे में लिखूँगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था। 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम !! आपके बिना जीवन पहले जैसा नहीं रहेगा सतीश! ओम् शांति!"