Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Satish Kaushik: कार में आया था सतीश कौशिक को हार्ट अटैक, पोस्टमॉर्टम के बाद दिल्ली से मुंबई लाई जाएगी बॉडी

    Satish Kaushik Death दोस्तों के साथ होली मनाने दिल्ली पहुंचे सतीश कौशक को कार में हार्ट अटैक आया जिसके बाद उन्हें गुरुग्राम ले जाया गया जहां उनका निधन हो गया। फिलहाल बॉडी को पोस्टमार्टम के बाद मुंबई लाया जाएगा।

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi VajpayeeUpdated: Thu, 09 Mar 2023 08:54 AM (IST)
    Hero Image
    satish kaushik Postmortem, Satish kaushik Heart Attack, Satish Kaushik passed away,

    नई दिल्ली, जेएनएन। अभिनेता और फिल्म निर्माता सतीश कौशिक का बुधवार को 66 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके दोस्त और को-एक्टर अनुपम खेर ने ट्वीट कर उनके निधन की खबर दी। सतीश कौशिक का एनसीआर में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनका शव फिलहाल गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में है और पोस्टमार्टम के बाद मुंबई लाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार में आया हार्ट अटैक

    सतीश कौशिक, गुरुग्राम में किसी से मिलने जा रहे थे तभी उनकी तबीयत बिगड़ी और कार में उन्हें दिल का दौरा पड़ा। अशोक पंडित ने बताया कि सतीश कौशिक दोस्तों के साथ होली मनाने के लिए दिल्ली में थे। उसे कुछ परेशानी हो रही थी तो वे उसे अस्पताल ले गए। दुख की बात है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा।

    ये भी पढ़ें: Satish Kaushik Death: मशहूर एक्टर-डायरेक्टर सतीश कौशिक का 67 साल की उम्र में निधन, कार में आया हार्ट अटैक

    पोस्टमार्टम के बाद मुंबई पहुंचेगी बॉडी

    खबर है कि पोस्टमार्टम के बाद उनके शव को अंतिम संस्कार के लिए मुंबई लाया जाएगा। सुभाष घई ने सोशल मीडिया पर लिखा- यह सिर्फ दिल को झकझोर देने वाली खबर है कि हमने अपना एक सबसे अच्छा दोस्त खो दिया - एक ऐसा शख्स जो हमेशा बुरे से बुरे संकट में भी हंसता रहा और अपने संकट में किसी के भी साथ खड़ा रहा 'एक महान कलाकार। महान इंसान सबसे बड़ा दोस्त मुझे पता है कि वह हमें इतनी अचानक छोड़ कर चला गया जल्दी। मैं दुखी हूं। शांति।

    बॉलीवुड में शोक की लहर

    रितेश देखमुख ने ट्वीट करते हुए लिखा- विश्वास नहीं होता कि तुम चले गए। तुम्हारी हंसी अब भी मेरे कानों में गूंजती है। एक दयालु और उदार को-स्टार होने के लिए धन्यवाद, एक मूक शिक्षक होने के लिए धन्यवाद। आपको याद किया जाएगा, आपकी विरासत हमारे दिलों में जीवित रहेगी।