Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Entertainment Top News 9 February: पठान ने दी KGF 2 को मात, शहजादा का गाना 'ढीला' 2.0 रिलीज, 5 बड़ी खबरें

    Entertainment Top News 9 February बॉलीवुड में हर दिन कोई न कोई हलचल देखने को मिलती है। कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा का जहां दिल्ली में रिसेप्शन हुआ तो वहीं पठान ने केजीएफ-2 को पछाड़ दिया। एंटरटेनमेंट जगत में और क्या कुछ खास रहा चलिए जानते हैं।

    By Tanya AroraEdited By: Tanya AroraUpdated: Thu, 09 Feb 2023 11:00 PM (IST)
    Hero Image
    Entertainment Top News 9 February Bollywood Daily Report/Instagram- Viral/Shah rukh Khan/Kartik Aryan

    नई दिल्ली, जेएनएन। Entertainment Top News 9 February: एंटरटेनमेंट जगत से हर दिन कोई न कोई बड़ी खबर सामने आती है। कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी के बाद जहां दिल्ली में उनका ग्रैंड रिसेप्शन हो रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर फिल्मी पर्दे के बाद अब ओटीटी पर राज करने की बिल्कुल तैयारी कर चुकी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा पठान शाह रुख खान ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में यश की 'केजीएफ-2' को भी पछाड़ दिया है। पूरे दिन में बॉलीवुड में और क्या कुछ खास रहा चलिए बिना देरी किए जानते हैं।

    पठान ने केजीएफ-2 को दी मात

    शाह रुख खान की फिल्म 'पठान' बॉक्स ऑफिस पर लगातार ताबड़तोड़ कमाई कर रही हैं। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर तो ये फिल्म 445 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर ही चुकी है, लेकिन इसी के साथ अब दुनियाभर में भी स्पाई थ्रिलर फिल्म एक के बाद एक बड़ी फिल्म का रिकॉर्ड ब्रेक कर रही है।

    इस फिल्म ने रॉकी भाई उर्फ यश की पैन इंडिया रिलीज फिल्म 'केजीएफ-2' का भी रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है। यहां पर पढ़ें पूरी खबर....


    शहजादा का गाना हुआ रिलीज

    कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहजादा' रिलीज से पहले काफी बज बना रही है। इस फिल्म में कृति सेनन और कार्तिक आर्यन की जोड़ी एक बार फिर से दिखाई देगी। फिल्म के धमाकेदार ट्रेलर और रोमांटिक गाने के बाद हाल ही में फिल्म का एक और नया गाना 'ढीला' 2.0 रिलीज किया गया।

    यह गाना सलमान खान की फिल्म 'रेडी' का गाना 'कैरेक्टर ढीला' का नया वर्जन है। यह पर पढ़ें पूरी खबर...

    शर्मिला टैगोर का ओटीटी डेब्यू

    अपनी फिल्मों से फैंस के चेहरों पर बड़ी सी मुस्कान लाने वाली बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर ने फैंस का दिल हमेशा जीता है। फिल्मी पर्दे पर लगातार फैंस का एंटरटेनमेंट करने वालीं शर्मिला टैगोर अब बड़े परदे से निकलकर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपनी शुरुआत करने जा रही हैं।

    लगभग 13 सालों बाद अभिनय की दुनिया में लौटी हैं। गुलमोहर शीर्षक से आ रही फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम की जाएगी। शर्मिला टैगोर की ओटीटी पर आने वाली यह पहली फिल्म भी है। यहां पर पढ़ें पूरी खबर....

    प्रियंका नहीं बनेंगी विनर?

    बिग बॉस सीजन 16 अपने अंतिम पड़ाव की तरफ बढ़ चुका है। इस घर में अब सिर्फ पांच कंटेस्टेंट रह गए हैं, जिन्होंने फिनाले वीक में अपनी जगह बनाई है। आखिरी हफ्ते में आकर भी प्रियंका चहर चौधरी और अर्चना गौतम के बीच की लड़ाई खत्म नहीं हुई है।

    हाल ही में किचन में हुई लड़ाई के बाद अब अर्चना गौतम ने शालीन भनोट के सामने प्रियंका चहर चौधरी की मंडली के साथ दोस्ती करने और उनके गेम की पोल-खोलकर रख दी। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...

    सारा अली खान की हुई तारीफ

    सारा अली खान ने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में की थी। उन्होंने बहुत ही कम समय में फैंस के दिलों में अपनी एक अलग जगह बनाई है। हाल ही में एयरपोर्ट पर उनके साथ कुछ ऐसा हुआ, जिससे वह काफी सहम गईं। सारा अली खान को एयरपोर्ट पर गुरुवार को स्पॉट किया गया।

    वीडियो के अनुसार वह रास्ते में कई फैंस से मिलती नजर आई। उन्होंने फैंस के साथ सेल्फी भी ली और उनके साथ अच्छा व्यवहार भी किया। इसी दौरान एक महिला ने उनसे पहले हाथ मिलाया और उनके गालों को छूने का प्रयास किया। यह देखकर सारा अली खान सहम गई। यहां पर पढ़ें पूरी खबर....

    यह भी पढ़ें: Entertainment Top News 9 February: शहजादा का रिलीज हुआ नया गाना, सिंगर बने कपिल शर्मा, पढ़ें 5 बड़ी खबरें

    यह भी पढ़े: Entertainment Top News 9 Feb: पठान ने KGF 2 को छोड़ा पीछे, आज स्मृति ईरानी की बेटी बनेंगी दुल्हन, 5 बड़ी खबरें