Dheela 2 Released: सलमान खान के बाद कार्तिक आर्यन ने कैरेक्टर ढीला पर दिखाया स्वैग, Shehzada का नया गाना रिलीज
Shehzada New Song Dheela 2.0 Out Now कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म शहजादा का नया गाना ढीला 2.0 का बीते दिन टीजर जारी किया गया था। वहीं अब गुरुवार को गाने का पूरा वीडियो जारी कर दिया गया है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Shehzada New Song Dheela 2.0 Out Now: कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म शहजादा सिनेमाघरों में दस्तक देने की तैयारी कर रही है। फिल्म के ट्रेलर और गानों को पहले ही लोगों का प्यार मिल रहा है। अब शहजादा का नया गाना कैरेक्टर ढीला 2.0 जारी कर दिया गया है, इस सॉन्ग पर कार्तिक से पहले सलमान खान भी अपना स्वैग दिखा चुके हैं।
सलमान खान के गाने का है रीमेक
शहजादा का नया गाना सलमान खान और असिन की रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म रेडी के गाने कैरेक्टर ढीला का रीमेक है। शहजादा के सॉन्ग ढीला 2.0 को नीरज श्रीधर ने गाया है, जबकि म्यूजिक प्रीतम ने तैयार किया है। ढीला 2.0 एक पार्टी सॉन्ग है, जिसमें कार्तिक आर्यन का बेहतरीन डांस देखने को मिल रहा है। यहां देखें वीडियो,
शहजादा की नई रिलीज डेट
शहजादा की हाल ही में रिलीज डेट पोस्टपोन की गई थी। ऐसा माना जा रहा था कि मेकर्स ने ये फैसला पठान की सफलता के बाद लिया है क्योंकि वो अपनी फिल्म को लेकर बॉक्स ऑफिस पर किसी तरह का टकराव नहीं चाहते। हालांकि, मेकर्स शहजादा को लेकर पूरी तरह कॉन्फिडेंट हैं और फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं। शहजादा 17 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पहले ये फिल्म 10 फरवरी को रिलीज होने वाली थी।
अल्लू अर्जुन की फिल्म का रीमेक है शहजादा
शहजादा को रोहित धवन ने डायरेक्ट किया है। वहीं फिल्म के प्रोडक्शन की जिम्मेदारी भूषण कुमार, अल्लू अरविंद और अमन गिल ने ली है। शहजादा साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म अला वैकुंठप्रेमुलु' का बॉलीवुड रीमेक है। ओरिजिनल फिल्म में अल्लू के साथ पूजा हेगड़े लीड रोल में थी।
कार्तिक आर्यन का वर्क फ्रंट
कार्तिक आर्यन के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके पास कई सारे प्रोजेक्ट्स हैं। फिल्म शहजादा के अलावा उनके पास साजिद नाडियाडवाला की फिल्म सत्यप्रेम की कथा भी है, इस फिल्म में वे एक बार फिर कियारा आडवाणी के साथ नजर आएंगे। इसके अलावा हंसल मेहता की फिल्म कैप्टन इंडिया और कबीर खान की एक अनटाइटल्ड फिल्म भी कार्तिक के खाते में हैं। आखिरी बार एक्टर अलाया एफ के साथ वाली एकता कपूर की फिल्म फ्रेडी में नजर आए थे। कार्तिक अब तक प्यार का पंचनामा फ्रेंचाइजी, पति पत्नी और वो और सोनू के टीटू की स्वीटी जैसी रोमांटिक फिल्में की हैं, लेकिन शहजादा में वे एक्शन करते हुए नजर आएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।