Entertainment Top News 31st July: शाह रुख खान की 'जवान' से पहला गाना आउट, वीकेंड पर RRKPK की इतनी कमाई
Entertainment Top News 31st July सोमवार का दिन बॉलीवुड में खूब हलचल भरा रहा। शाह रुख खान की फिल्म जवान का पहला गाना फाइनली ऑडियंस के सामने आ चुका है। इसके अलावा रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का वीकेंड काफी अच्छा रहा। इसके अलावा बिग बॉस ओटीटी 2 कंटेस्टेंट एल्विश यादव को भारी कीमत चुकानी पड़ी । यहां पर पढ़ें आज की टॉप 5 न्यूज।

नई दिल्ली, जेएनएन। Entertainment Top News 31st July: सोमवार के दिन मनोरंजन जगत में सुबह से ही हलचल मची रही। शाह रुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जवान' से जुड़ा आए दिन कोई न कोई अपडेट सामने आ रहा है।
अब से बस कुछ ही समय में एटली के निर्देशन में बनी फिल्म 'जवान' से पहला गाना ऑडियंस के सामने आने वाला है। इसके अलावा करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम' कहानी का वीकेंड काफी अच्छा रहा।
पहले ही वीकेंड पर इस फिल्म ने 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। मनोरंजन जगत में सुबह से और क्या कुछ खास और बड़ा हुआ, चलिए बिना देरी किये फटाफट डालते हैं एक नजर।
शाह रुख खान की 'जवान' का पहला गाना रिलीज
शाह रुख खान अपनी फिल्म 'जवान' को लेकर चर्चा में हैं। प्रीव्यू में उनके अलग-अलग लुक्स को देखकर फैंस एक्साइटेड हो चुके थे। अब किंग खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म से उनका पहला गाना ' जिंदा बंदा' फाइनली ऑडियंस के सामने कुछ ही देर में होगा। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का वीकेंड पर ऐसा हाल
करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की शुरुआत 11 करोड़ से हुई थी, लेकिन वीकेंड पर फिल्म की कमाई में एक बड़ा उछाल देखने को मिला। इस फिल्म का वीकेंड काफी अच्छा गया। रविवार को आलिया भट्ट और रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ने सिंगल डे पर 19 करोड़ के आसपास बिजनेस किया। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...
सेलिना जेटली का पाकिस्तानी समीक्षक के खिलाफ बड़ा कदम
सेलिना जेटली इन दिनों लगातार चर्चा में हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने अपने बच्चे को खोने का दर्द बयां करते हुए बताया था कि वह पांच साल बाद भी इस दर्द से नहीं उभर पाई हैं। अब हाल ही में सेलिना जेटली ने पाकिस्तानी पत्रकार के खिलाफ नेशनल कमीशन फॉर वुमन इन इंडिया में इस मामले को ले जाने का फैसला किया। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...
एक्ट्रेस शोभना के घर पर हुई चोरी
हिंदी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री शोभना से जुड़ी एक खबर सामने आई है। कहा जा रहा है कि शोभना के घर में चोरी हो गई है और ये चोरी उनके डोमेस्टिक वर्कर ने ही किया है। घर से कैश गायब होने के बाद शोभना ने पुलिस में शिकायत की और फिर केस वापस ले लिया। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...
बिग बॉस ओटीटी 2 में बेबिका धुर्वे पर कमेंट पड़ा एल्विश यादव को भारी
बिग बॉस ओटीटी 2 में सलमान खान से डांट खाने के बाद अब एल्विश यादव को घर की महिला सदस्य को लेकर किये गए कमेंट की वजह से भारी कीमत चुकानी पड़ी है। सोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर्स घट गए। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।