Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Entertainment Top News: योद्धा का ट्रेलर आउट, कपिल-सुनील की जोड़ी फिर करेगी धमाल, मनोरंजन की पांच बड़ी खबरें

    Entertainment Top News 29th February बॉलीवुड के गलियारे शांत रहे ऐसा भला कैसे हो सकता है। 29 फरवरी को भी मनोरंजन की दुनिया में हलचल मची रही। लंबे वक्त के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा की मोस्ट अवेटेड फिल्म योद्धा का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इसके अलावा एक बार फिर कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की जोड़ी जल्द ही Netflix पर लोगों को गुदगुदाएगी। पढ़ें टॉप 5 न्यूज-

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Thu, 29 Feb 2024 07:05 PM (IST)
    Hero Image
    29 फरवरी की मनोरंजन की पांच बड़ी खबरें / फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Entertainment Top News 29th February: जिस पल का हर किसी को बेसब्री से इंतजार था आखिरकार वह आ ही गया। शेरशाह एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की आगामी फिल्म 'योद्धा' का ट्रेलर फाइनली दर्शकों के सामने आ चुका है। फिल्म में एक बार फिर से सिद्धार्थ मल्होत्रा देशभक्ति का जज्बा दिखाते हुए नजर आएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' की नेटफ्लिक्स ने घोषणा कर दी है और इसकी रिलीज डेट का भी मेकर्स ने खुलासा कर दिया है। मनोरंजन की दुनिया में सुबह से और क्या कुछ खास रहा है, यहां पर पढ़ें एंटरटेनमेंट वर्ल्ड से जुड़ी टॉप 5 न्यूज।

    योद्धा का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज

    डायरेक्टर रोहित शेट्टी की वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा एक बार फिर से देशभक्ति की मिसाल कायम करते हुए नजर आएंगे। एक्टर की अपकमिंग फिल्म योद्धा में वह एक आर्मी ऑफिसर की भूमिका में नजर आने वाले हैं। लंबे समय से इस फिल्म को लेकर चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है। इस बीच योद्धा का शानदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...

    कपिल-सुनील की फिर होगी जुगलबंदी

    सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा की जोड़ी को देखते ही फैंस खुशी से झूम उठे थे और उनके कॉमेडी शो के ऑनएयर होने का बेसब्री से इन्तजार कर रहे थे। अब हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म NETFLIX ने इस कॉमेडी शो के टाइटल से पर्दा उठाते हुए एक प्रोमो शेयर किया है और उसी के साथ ये भी बता दिया है कि नेटफ्लिक्स पर ये शो कब और कितने बजे आएगा। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...

    अक्षय कुमार की ताल पर झूमे शिखर धवन

    फिल्म बडे़ मियां छोटे मियां को लेकर को काफी हाइप बना हुआ है। हाल ही में बड़े मियां छोटे मियां का लेटेस्ट सॉन्ग मस्त मलंग झूम रिलीज किया गया है। इस बीच सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार और क्रिकेटर शिखर धवन का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें ये दोनों इस गाने पर डांस करते दिख रहे हैं। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...

    नेटफ्लिक्स पर नए शोज का एलान

    पिछले कुछ सालों से फिल्मों पर्दे से ज्यादा दर्शक ओटीटी की दुनिया को पसंद कर रहे हैं। इस प्लेटफॉर्म में सबसे पहली पसंद दर्शकों की नेटफ्लिक्स इंडिया है। यहां हर साल नई-नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज की जाती है। इस बार भी कुछ ऐसा ही होने जा रहा है। गुरुवार 29 फरवरी को नेटफ्लिक्स इंडिया ने दर्शकों को बड़ी सौगात दी है। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...

    अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में सितारों का मेला

    अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन के लिए हॉलीवुड और बॉलीवुड सेलेब्स एक-एक करके जामनगर पहुंच रहे हैं। अभी तक जाह्नवी कपूर, सलमान खान, फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, अभिषेक बच्चन और हॉलीवुड से अमेरिकी सिंगर जे ब्राउन, एडम ब्लैकस्टोन समेत कई सेलेब्स इस इवेंट का हिस्सा बनने के लिए वहां पहुंच गए हैं। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...