Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Entertainment Top News 28th June: 72 हूरें का ट्रेलर रिलीज, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का पहला गाना आउट

    Entertainment Top News 28th June मनोरंजन जगत में आए दिन कोई न कोई हलचल देखने को मिलती है। 28 जून भी ऐसा ही देखने को मिला जहां विवादित फिल्म 72 हूरें को ट्रेलर को सेंसर बोर्ड की तरफ से सर्टिफिकेट मिले बिना ही डिजिटल पर रिलीज किया गया तो वहीं आलिया-रणवीर का रोमांटिक ट्रैक तुम क्या मिले आउट हो चुका है। यहां पर पढ़ें टॉप 5 न्यूज।

    By Tanya AroraEdited By: Tanya AroraUpdated: Wed, 28 Jun 2023 01:40 PM (IST)
    Hero Image
    Entertainment Top News 28th June 72 Hoorain Trailer Release - Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Song Out/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Entertainment Top News 28th June: मनोरंजन जगत में सुबह से ही हलचल देखने को मिल रही है। 'द केरल स्टोरी' के बाद '72 हूरें' कुछ ही दिनों में रिलीज होने के लिए तैयार है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर ऑडियंस के सामने आया। इसके अलावा 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का पहला गाना 'तुम क्या मिले' फाइनली रिलीज हो चुका है, जिसमें आलिया भट्ट और रणवीर सिंह का रोमांस आपको 90 के दशक की याद दिला देगा। इसके अलावा एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में सुबह से और क्या-क्या हलचल रही है, यहां पर पढ़ें टॉप ट्रेंडिंग 5 बड़ी खबरें-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    72 हूरें का डिजिटल ट्रेलर हुआ रिलीज

    72 हूरें' को दो बार राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता, मशहूर निर्देशक संजय पूरन सिंह फिल्म ने डायरेक्ट किया है। फिल्म का डिजिटल ट्रेलर लॉन्च हो चुका है। ट्रेलर आतंकवाद की काला सच उजागर करता है। ट्रेलर के मुताबिक, आतंकवादी लोग पहले लोगों का ब्रेनवॉश करते हैं। इसके बाद मासूम लोगों की जान ली जाती है। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...


    रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का पहला गाना रिलीज

    रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का पहला गाना 'तुम क्या मिले' रिलीज हो चुका है। इस गाने में अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज दी है। फिल्म से करण जौहर निर्देशन में एक लंबे समय के बाद लौट रहे हैं। फिल्म का पहला गाना आपको 90 के दशक की याद दिला देगा। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...

    'आदिपुरुष' का मंगलवार को हुआ बुरा हाल

    प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' का 12 दिनों में बुरा हाल हो गया है। ओपनिंग में शानदार शुरुआत करने वाली ओम राउत के निर्देशन में बनी ये फिल्म अब बॉक्स ऑफिस पर रेंगने को मजबूर हो गई है। 12 दिनों में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर बस इतनी कमाई हुई। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...

    असिन ने पति से अलग होने की खबर पर तोड़ी चुप्पी

    गजनी एक्ट्रेस असिन सालों बाद अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में आ गई हैं। असिन ने इंस्टाग्राम से अपने पति राहुल शर्मा की कुछ तस्वीरें डिलीट की, जिसके बाद मीडिया रिपोर्ट्स में ये कहा गया कि एक्ट्रेस और उनके पति के बीच सब ठीक नहीं है, अब इस पर एक्ट्रेस ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...


    '72 हूरें' के ट्रेलर को CBFC ने सर्टिफिकेट देने से किया इनकार

    आतंकवाद के काले सच पर आधारित फिल्म 72 हूरें टीजर के साथ ही चर्चा में बनी हुई है। हालांकि, केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने 72 हूरें के ट्रेलर को सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया है। मेकर्स फिर भी पीछे नहीं हटे और ट्रेलर को बुधवार को डिजिटली रिलीज की कर दिया है। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...