Entertainment Top News 27th July: ओह माय गॉड 2 का दूसरा गाना रिलीज, इंडिया-पाकिस्तान के रिश्ते पर बोले सनी
Entertainment Top News 27th July एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में सुबह से ही हलचल मची रहती है। अक्षय कुमार की आगामी फिल्म ओह माय गॉड- 2 का नया गाना हर-हर महादे ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। Entertainment Top News 27th July: एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में सुबह से ही हलचल मची रही। बॉलीवुड के दो सुपरस्टार अक्षय कुमार और सनी देओल स्क्रीन पर एक-दूसरे से टकराते हुए नजर आएंगे। बीती शाम गदर 2 का शानदार ट्रेलर रिलीज हुआ। इस मौके पर सनी देओल ने मीडिया से दिल खोलकर बातचीत की।
सनी देओल ने बताया पाकिस्तान और इंडिया के रिश्ते पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। इसके अलावा अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'ओह माय गॉड-2' का दूसरा गाना फाइनली ऑडियंस के सामने आ चुका है। यहां पर पढ़ें टॉप 5 ट्रेंडिंग खबरें।
ओह माय गॉड 2 का दूसरा गाना रिलीज
अक्षय कुमार की फिल्म 'ओह माय गॉड 2' 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में अक्षय के अलावा पंकज त्रिपाठी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। टीजर-पोस्टर्स और पहले गाने के बाद अब हाल ही में फिल्म से नया गाना 'हर-हर महादेव' आउट हुआ है। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...
इंडिया- पाकिस्तान रिश्ते पर पर बोले सनी देओल
हाल ही में गदर 2 के ट्रेलर लॉन्च पर इंडिया और पाकिस्तान के रिश्तों पर बात करते हुए सनी देओल ने कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों की तरफ से उतना ही प्यार है, ये पॉलिटिकल गेम है, जो सब नफरत पैदा कर रहा है। यही चीज आप मेरी फिल्म में भी देखेंगे। लोग आपसी झगड़ा नहीं चाहते हैं। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...
बॉक्स ऑफिस पर 'बार्बी' की दहाड़
हॉलीवुड फिल्म 'बार्बी' दुनियाभर में सफलता के झंडे गाड़ रही है। मिशन इम्पॉसिबल और ओपेनहाइमर जैसी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर धूल चटाने के बाद ग्रेटा गर्विग की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक बेंचमार्क सेट कर रही है। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...
स्पाइ की ओटीटी रिलीज डेट आई सामने
निखिल सिद्धार्थ की फिल्म स्पाइ सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर आ रही है जो एक थ्रिलर फिल्म है। 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई तेलुगु फिल्म 'स्पाइ' प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होना शुरू हो गई है। 27 जुलाई से यह एक्शन-थ्रिलर फिल्म प्राइम वीडियो पर प्राइम मेंबर्स देख सकेंगे। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...
बिग बॉस ओटीटी 2 को मिला पहला फाइनलिस्ट
बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 अपने पीक पर पहुंच चुका है और अब अगले हफ्ते इस शो का फिनाले हैं। पांचवें वीक में सलमान खान के शो में 'टिकट टू फिनाले' टास्क खेला गया। इस टास्क को जीतकर जिया शंकर सबसे पहले फिनाले में पहुंचीं। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।